मनेन्द्रगढ़-चिरिमिरी-भरतपुर

फैंस क्लब ने नेत्रहीन बच्चों संग मनाया सिंहदेव का जन्मदिन
01-Nov-2022 5:05 PM
फैंस क्लब ने नेत्रहीन बच्चों संग मनाया  सिंहदेव का जन्मदिन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
चिरमिरी, 1 नवंबर।
  टीएस बाबा फैंस क्लब ने नेत्रहीन बच्चों के साथ एवं अस्पताल में  स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंह देव का जन्मदिन मनाया।

सोमवार को  स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव के जन्मदिन के अवसर पर टीएस बाबा फैंस क्लब की ओर से मनेन्द्रगढ़ स्थित नेत्रहीन बच्चों के स्कूल में जाकर उनके बीच केक काटा एवं भोजन कराया गया, साथ ही नेत्रहीन बच्चों द्वारा टीएस बाबा के जन्मदिन के अवसर पर जन्मदिन गीत गाया।

बच्चों एवं स्कूल के शिक्षकों द्वारा स्कूल संबंधित कुछ समस्या भी टीएस बाबा क्लब के संयोजक सोमनाथ दत्ता के समक्ष रखी, जिसे उन्होंने टीएस सिंहदेव जी को अवगत कराने की बात भी कही, वहीं  शाम को चिरमिरी में अस्पताल में मरीजों, स्टाफ, डॉक्टरों को मिठाई एवं भोजन देकर टीएस बाबा का जन्मदिन मनाया गया। अस्पताल में भी सभी ने इस आयोजन का स्वागत किया।

टीएस बाबा फैस क्लब के सभी साथियों द्वारा एक अच्छा आयोजन कर टीएस सिंहदेव को जन्मदिन की शुभकामनाएं प्रेषित किया गया। इस आयोजन को टीएस बाबा फैंस क्लब के संयोजक एव टीएस बाबा के कट्टर समर्थक सोमनाथ दत्ता द्वारा आयोजित किया गया।

प्रतिवर्ष क्लब द्वारा जन्मदिन के अवसर पर इस तरह का आयोजन मनेन्द्रगढ़ विधानसभा में किया जाता रहा है। सोमनाथ दत्ता के साथ टीएस बाबा फैंस क्लब के प्रफुल्ल नाहक, अंकित सिह, अजय देवांगन, विष्षू कश्यप, हरि सिह , शाहिल जायसवाल, भानू, असलम अहमद, अखिलेष सिंह, राकेश डहरिया, मक्खन यादव, प्रदीप नाहक, राजा जायसवाल, सुमित साहू, वीरु दास, सावन कश्यप मुख्य रूप से उपस्थित थे।

 


अन्य पोस्ट