मनेन्द्रगढ़-चिरिमिरी-भरतपुर

अंडर-19 कोरिया डिस्ट्रिक्ट का क्रिकेट ट्रॉयल 9 को
07-Oct-2022 4:37 PM
अंडर-19 कोरिया डिस्ट्रिक्ट का क्रिकेट ट्रॉयल 9 को

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
मनेन्द्रगढ़, 7 अक्टूबर।
जिला क्रिकेट संघ कोरिया के सचिव आशीष अग्रवाल (रिंकू) ने जानकारी देते हुए बताया कि छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ द्वारा वर्ष 2023 के लिए अंडर-19 वर्ग में प्लेट व अलीट गु्रप के टूर्नामेंट नवंबर-दिसंबर में खेला जाना प्रस्तावित है। इस हेतु सभी जिलों में एक ही दिन 9 अक्टूबर को अंडर-19 टीम गठन के लिए ट्रॉयल का आयोजन किया गया है।

कोरिया जिले के लिए खिलाडिय़ों का ट्रॉयल मनेंद्रगढ़ के आमाखेरवा ग्राउंड में 9 अक्टूबर रविवार को सुबह साढ़े 9 बजे होना सुनिश्चित किया गया है। ट्रॉयल में केवल सीएससीएस में ऑनलाइन रजिस्टर्ड खिलाड़ी ही शामिल होंगे। सभी खिलाडिय़ों को अपना डिजिटल जन्म प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, कक्षा 8वीं, 10वीं व 12वीं के साथ विगत 6 वर्षों की अंक सूची की छायाप्रति, पासपोर्ट फोटो जमा करना अनिवार्य होगा। सभी खिलाडिय़ों को स्वयं के क्रिकेट किट के साथ सफेद ड्रेस कोड में आना होगा।

जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष नरेंद्र सिंह रैना ने खिलाडिय़ों से अधिकाधिक संख्या में शामिल होने की अपील की है। वरिष्ठ खिलाड़ी विनोद जायसवाल, अमित चावड़ा, गुरमीत सिंह और शारदा मरावी को चयनकर्ता के रूप में मनोनीत किया गया है। ट्रॉयल में रमणीक सिंह, किशन केंवट, अखंड प्रताप सिंह व बाबू सिन्हा चयनकर्ताओं को सहयोग प्रदान करेंगे।


अन्य पोस्ट