मनेन्द्रगढ़-चिरिमिरी-भरतपुर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
मनेन्द्रगढ़, 7 अक्टूबर। पिछले 13 वर्षों से निरंतर चल रही रामचरित मानस प्रतियोगिता से जनसामान्य रामचरित मानस से न केवल परिचित हुआ, बल्कि संस्कारित भी हुआ है। बहुत से ग्रामीणजनों ने यहां शपथ लेकर शराब, जुआ आदि से मुक्ति पा ली है। बच्चे भी पूरी रात यहां रहकर रामचरित मानस के विभिन्न व्याख्यान सुनते हुए उसे अपने जीवन में उतारने का प्रयास कर रहे हैं।
उक्त बातें मानव कल्याण विकास संस्थान द्वारा शिवधारा (बिहारपुर) में आयोजित रामचरित मानस प्रतियोगिता में कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक गुलाब कमरो ने कही। कार्यक्रम की शुरूआत नीलकमल पांडेय के शास्त्रीय गीत से शुरू हुई। इस अवसर पर मानव कल्याण विकास संस्थान के संरक्षक रामायण प्रसाद पांडेय ने कहा कि हमारा उद्देश्य आमजनों को रामायण से परिचित कराना है, ताकि वे भगवान श्री राम जैसा बनने का प्रयास करें और हमारे ग्रामवासी दुव्र्यसनों से दूर रहें। संस्था अध्यक्ष परमेश्वर सिंह ने कहा कि हम प्रयास कर रहे हैं कि भविष्य में इस स्थान को पर्यटन के नक्शे पर ले आएं।
इस बार विभिन्न जिलों व अन्य प्रदेशों से लगभग 40 प्रतिभागियों ने अपनी मंडली सहित भाग लिया। विजेता मंडलियों को प्रमाण पत्र के साथ नगद राशि देकर पुरस्कृत किया गया।