मनेन्द्रगढ़-चिरिमिरी-भरतपुर

छत्तीसगढिय़ा ओलंपिक में विधायक कमरो ने गिल्ली डंडा और कबड्डी में दिखाए जौहर
07-Oct-2022 4:34 PM
छत्तीसगढिय़ा ओलंपिक में विधायक कमरो ने गिल्ली डंडा और कबड्डी में दिखाए जौहर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
मनेन्द्रगढ़, 7 अक्टूबर।
छत्तीसगढ़ की भूपेश सरकार खेल एवं सामाजिक गतिविधियों व संस्कृति के संरक्षण एवं संवर्धन की दिशा में दिल से कार्य कर रही है। आज के चकाचौंध में पारंपरिक और लोक खेल जहां विलुप्त होते जा रहे है, ऐसे समय में प्रदेश के मुखिया ने छत्तीसगढिय़ा ओलंपिक का बीजारोपण कर विलुप्त हो रहे पारंपरिक खेलों में नई जान फूंक दी है। उक्त बातें सरगुजा क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष व भरतपुर-सोनहत विधायक गुलाब कमरो ने विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पंचायत कछौड़ में छत्तीसगढिय़ा ओलंपिक 2022-23 के शुभारंभ अवसर पर कही।

राजीव युवा मितान क्लब द्वारा छत्तीसगढिय़ा ओलंपिक 2022-23 का ग्राम पंचायत कछौड़ में गुरूवार को आगाज हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक गुलाब कमरो एवं विशिष्ट अतिथि एमसीबी कलेक्टर पीएस ध्रुव, पुलिस अधीक्षक टीआर कोशिमा, सांसद प्रातिनिधि रविप्रताप सिंह, जनपद अध्यक्ष डॉ. विनय शंकर सिंह, जनपद सदस्य मकसूद आलम, रामलाल सिंह, सरपंच रजमतिया, राजीव युवा मितान क्लब अध्यक्ष रामसिंह रहे। छत्तीसगढिय़ा पारंपरिक खेल के शुभारंभ में जहां विधायक, कलेक्टर, एसपी, जनपद अध्यक्ष व सदस्यों ने गिल्ली डंडा खेल का शुभारंभ किया वहीं विधायक कमरो ने  खिलाडिय़ों से परिचय प्राप्त कर उनके साथ कबड्डी भी खेली और अपने खेल से उपस्थित जनों का स्वस्थ्य मनोरंजन किया।

उल्लेखनीय है कि छत्तीसगढिय़ा ओलंपिक में पारंपरिक खेल खेले जाएंगे। एकल खेल श्रेणी में बिल्लस, फुगड़ी, गेड़ी दौड़, भंवरा, 100 मीटर दौड़ और लंबी कूद तथा दलीय खेल श्रेणी में गिल्ली डंडा, पिट्टूल, संखली, लंगड़ी दौड़, कबड्डी, खो-खो, रस्साकसी और बांटी (कंचा) आदि खेलों में प्रतिभागी अपना जौहर दिखाएंगे।


अन्य पोस्ट