महासमुन्द

जप अध्यक्ष ने की महासमुंद में लॉकडाउन की मांग
09-Apr-2021 6:52 PM
 जप अध्यक्ष ने की महासमुंद में लॉकडाउन की मांग

महासमुंद, 9 अप्रैल। बागबाहरा जनपद अध्यक्ष स्मिता चंद्राकर ने जिले में लाकडाउन की मांग की है। उन्होंने कहा है कि वर्तमान समय में यह बीमारी व्यापक रुप में फैलते जा रहा है। इससे लोगों में दहशत का वातावरण निर्मित हो रही है। स्मिता ने कहा है कि इस जान लेवा बीमारी के प्रकोप को देखते हुए वायरस के इस कड़ी को तोडऩे महासमुंद जिला क्षेत्र में एतिहात बरतने सम्पूर्ण लाकडाऊन की आवश्यकता है। उन्होंने कहा है कि महासमुंद जिले क्षेत्र में रोज सैकड़ों की संख्या में संक्रमित व्यक्ति मिल रहे हंै इसी से अंदाजा लगाया जा सकता है कि यह बीमारी अंतिम छोर पर खड़े व्यक्ति के सम्मुख  दस्तक देने की स्थिति में पहुंच चुका है। इस पर काबू पाने लाकडाऊन ही एक मात्र विकल्प है।
 


अन्य पोस्ट