महासमुन्द

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
पिथौरा, 8 अप्रैल। गुरुवार की सुबह श्वांस लेने में तकलीफ के चलते स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र में पहुचे एक वृद्ध एवम एक महिला की संदिग्ध मौत हो गयी। बहरहाल घटना की जानकारी के बाद जिला स्वास्थ्य अधिकारी ने दोनों मृतकों के थ्रू नॉट एवं आरटी पीसीआर टेस्ट के बाद इनका कोरोना प्रोटोकाल के तहत अंतिम संस्कार का आदेश दिया है।
आज सुबह ग्राम हरदी पिथौरा की एक 30 वर्षीय महिला एवं कसडोल बया के ग्राम मेटकुला के 65 वर्षीय वृद्ध को श्वांस में तकलीफ के कारण स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया था। परन्तु जांच एवं उपचार के पूर्व ही दोनों की मौत हो गयी। इन मौतों को वैक्सीन लेने पहुंचे लोगो ने प्रत्यक्ष देख कर जानकारी दी। जानकारी मिलते ही नगर में हडक़म्प की स्थिति बनी हुई है।
कल पिथौरा में निकले थे 107 मरीज
ज्ञात हो कि कल बुधवार को कोरोना के टेस्ट में जिले के कुल 407 मरीजो में पिथौरा में मरीजो की संख्या 107 तक पहुच गयी है।भारी संख्या में संक्रमण बढऩे से क्षेत्र में दहसत भी बढ़ती जा रही है।
जांच रिपोर्ट के बाद मिलेगा मौत का कारण-बीएमओ
इधर स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की बीएमओ डॉ तारा अग्रवाल ने दोनों मौतों की पुष्टि करते हुए बताया कि वे श्वांस में तकलीफ के कारण उपचार हेतु आये थे परन्तु परीक्षण के पूर्व ही दोनों ने दम तोड़ दिया।दोनों ही मृतकों की मौत का कारण इनकी जांच के बाद ही पता चल पाएगा।
बहरहाल कोविड नियमो के तहत दोनों मृतकों के स्वाब सैम्पल आर टी पी सी आर जांच हेतु भेजे जा रहे है।इसके अलावा उच्चाधिकारियों के निर्देश के अनुसार दोनों का अंतिम संस्कार कोविड गाइड लाइन के अनुसार किये जाएंगे।
बुखार स्वास में तकलीफ तुरन्त जांच कराएं-एसडीएम
स्थानीय एसडीएम घटना की सूचना के तत्काल बाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंच कर दोनों मृतकों के अंतिम संस्कार कोविड नियमों के तहत करने हेतु निर्देशित करते हुए सभी से अपील की है कि शासकीय अस्पतालों में जांच और उच्च स्तर का उपचार नि:शुल्क है। वर्तमान परिस्थिति को देखते हुए कोरोना से बचाव हेतु सरकारी गाइड लाइन का पालन करते हुए तत्काल अस्पताल पहुच कर परीक्षण करवा कर उपचार कराए।
आइसोलेशन केंद्र जल्द प्रारंभ
एसडीएम राकेश कुमार गोलछा ने बताया कि मरीजो की बढ़ती संख्या को देखते हुए मरीजो के उपचार हेतु लहरौद स्थित एकलव्य स्कूल को आइसोलेशन केंद्र बनाने की तैयारी पूरी कर ली गयी है।जिसे उच्च अधिकारियों के निर्देश के बाद तत्काल चालू कर दिया जाएगा।