महासमुन्द

चारपहिया वाहन की ठोकर से दो घायल
08-Apr-2021 6:34 PM
चारपहिया वाहन की ठोकर से  दो घायल

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद, 8 अप्रैल।
शादी कार्यक्रम समाप्त होने के बाद अपने घर जा रहे बाइक सवार को चारपहिया वाहन के चालक ने टक्कर मार दिया। इससे बाइक में सवार दो लोग घायल हो गए। पुलिस ने आरोपी चालक के खिलाफ अपराध दर्ज कर लिया है। मामला पटेवा थाना का है। थाने से मिली जानकारी के अनुसार 6 अप्रैल को शादी कार्यकम में शामिल होने पिथौरा निवासी रामधन ध्रुव, हरीश ध्रुव एवं लक्ष्मी ग्राम पटेवा आई थी। दूसरे दिन यानी 7 अप्रैल को कार्यक्रम समाप्त होने के बाद रामधन, हरीश व लक्ष्मी अपने बाइक क्रमांक सीजी डी 1729 से वापस पिथौरा जाने के लिए निकले थे। जैसे ही पटेवा बस्ती के पास पहुंचे सामने से आ रही चारपहिया क्रमांक सीजी 11 एजे 1157 के चालक ने लापरवाहीपूर्वक चलाते हुए ठोकर मार दिया। इससे रामधन व हरीश ध्रुव घायल हो गए। 
 


अन्य पोस्ट