महासमुन्द

पालिका अध्यक्ष-सभापति ने लगवाया कोरोना टीका
06-Apr-2021 4:42 PM
पालिका अध्यक्ष-सभापति ने लगवाया कोरोना टीका

महासमुंद, 6 अप्रैल। नगर पालिका अध्यक्ष प्रकाश चंद्राकर एवं राजस्व सभापति संदीप घोष ने कल जिला अस्पताल के वैक्सीनेशन सेंटर पहुंच कर कोविड.19 का पहला टीका लगवाया। इस दौरान पालिका अध्यक्ष श्री चंद्राकर ने कहा कि कोविड.19 के सैकेंड फेस का संक्रमण तेजी से फैल रहा है जो सभी के लिए चिंता का विषय बना हुआ है। इससे बचाव के लिए वैक्सीनेशन के साथ समय समय पर जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी दिशा निर्देशों का पालन करें। उन्होंने नागरिकों से अपील की कि अपना और अपने परिवार की सुरक्षा के लिए वैक्सीनेशन सेंटर पहुंच कर टीकाकरण अवश्य कराएं।
 


अन्य पोस्ट