महासमुन्द

चंडी मंदिर परिसर में पत्थरों के बीच मृत मिला भालू शावक का शव
06-Apr-2021 4:39 PM
 चंडी मंदिर परिसर में पत्थरों के बीच  मृत मिला भालू शावक का शव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद, 6 अप्रैल।
बागबाहरा चंडी मंदिर परिसर में पत्थरों के बीच रविवार शाम मृत अवस्था में भालू के शावक का शव मिला। मंदिर समिति के सदस्यों ने इसकी सूचना वन विभाग को दी। सूचना पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और शावक का पोस्टमार्टम कराकर बागबाहरा वन काष्ठागार में उसका दाह संस्कार हुआ। 

शावक की उम्र करीब पांच महीने की बताई जा रही है। कहा जा रहा है कि शावक अपने परिवार के साथ चंडी मंदिर में प्रसाद खाने रोज सुबह -शाम आता था। पिछले कई दिनों से इसी क्षेत्र में तीन बाहरी भालू की आमद हो गई है। अनुमान लगाया जा रहा है कि इन्हीं में से किसी एक ने शावक को नोंच-नोंच कर मार डाला। 

बागबाहरा वन परिक्षेत्र अधिकारी विकास चंद्राकर ने बताया कि रविवार शाम को पहाड़ी में एक भालू का शावक मृत अवस्था में पड़ा था। सूचना पर टीम मौके पर पहुंची थी। प्रारंभिक साक्ष्य व पीएम रिपोर्ट में किसी जंगली जानवर के द्वारा मारे जाने की पुष्टि हुई है। 
उन्होंने बताया कि इस क्षेत्र में तीन भालू हाल ही में आए है। तीनों खूंखार हैं। पास जाने से हमला करते हैं। शावक के शरीर में जो चोट आई है, वो इन्हीं के होने का अनुमान है। शावक की मौत के बाद वन विभाग के अधिकारी व मंदिर समिति के पदाधिकारी दर्शनार्थियों को पहाड़ी में आने के दौरान सतर्क रहने की अपील कर रहे हैं।

उन्हें बताया जा रहा है कि बाहर से आए तीन भालू खूंखार हैं। पास जाने से वे हमला कर रहे हैं। इस दल का एक भालू पहाड़ी पर घूमते हुए आ गया था। ये तीनों भालू एक साथ ही पहाड़ी पर घूमते हैं। वहीं शावक की मौत के बाद मादा भालू भी आक्रमक हो गई है। इस वक्त चंडी मंदिर परिसर में 6 भालू हंै। 
 


अन्य पोस्ट