महासमुन्द

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
पिथौरा, 5 अप्रैल। जिले में सबसे अधिक कोरोना संक्रमण संख्या की ओर बढ़ रहे पिथौरा क्षेत्र में अब भी लापरवाही जारी है। वही नगर के व्यवसायियो ने अपने संस्थान खुलने के समय मे कटौती करने की घोषणा कर दी है। दूसरी ओर वैवाहिक समारोह,बैंकों एवम बसों में उमड़ती भीड़ ने क्षेत्र के जागरूक लोगो के चेहरे पर चिंता की लकीरें खींच दी है।
नगर में पहली बार कोरोना संक्रमण के एक्टिव मामले शतक पार कर चुके है। मात्र 10 हजार की आबादी वाली नगर पंचायत के लगभग सभी 15 वार्डो में संक्रमण पैर पसार चुका है। जिससे खासकर नगर में दहशत का माहौल देखा जा रहा है।
बस,शादियां और बैंक बने मुख्य वाहक
क्षेत्र में अभी लगातार शादियों का सीजन चल रहा है।बारात में सैकड़ो लोग उपस्थित हो रहे है।इसी तरह बसे भी पूर्व की तरह चल रही है बसो में सोसल डिस्टेंस हो या मास्क कुछ भी जरूरी नही है। अभी भी बसों में पूर्व की तरह भीड़ भाड़ जारी है। इसके अलावा स्थानीय बैंक ऑफ बड़ौदा में भी भारी लापरवाही नजर आ रही है।यहां भी मैनेजमेंट किसी से बात ही नही करना चाहता।बैंक के बाहर कोरोना गाइड लाइन को धता बताते हुए भारी भीड़ लगी है।ज्ञात हो कि यह बैंक स्थानीय पुलिस थाना से मात्र 100 मीटर के अंदर ही है।
व्यवसायी सामने आए, करेंगे समय में कटौती
इधर नगर पंचायत अध्यक्ष आत्मा राम यादव ने बताया कि नगर में कोरोना संक्रमण के नियंत्रण हेतु स्थानीय एस डी एम राकेश कुमार गोलछा की पहल पर उन्होने व्यापारी एकता मंच के अध्यक्ष अनूप अग्रवाल एवं मंच के अन्य पदाधिकारियों की उपस्थिति में चर्चा की।चर्चा के बाद व्यापारियों द्वारा कोरोना संक्रमण से निपटने स्वयम आगे आकर आंशिक लॉक डाउन की घोषणा कर दी है।मंच के अध्यक्ष अनूप अग्रवाल के अनुसार अभी सुबह 6 से दोपहर 3 बजे तक ही दुकान खोलने पर सहमति बनी है।परन्तु समय मे कुछ हेरफेर की संभावना है। अंतिम निर्णय सोमवार शाम तक लेकर उसे मंगलवार साप्ताहिक लॉक डाउन के बाद बुधवार से अमल में लाया जा सकेगा।
वार्ड 8 कंटेनमेंट जोन
प्रशासनिक जानकारी के अनुसार नगर के वार्ड नम्बर 8 में एक ही स्थान पर 12 और कुल 18 संक्रमित मामले मिलने के कारण इस क्षेत्र को बेरिकेट लगाकर आगामी आदेश तक बन्द कर दिया गया है।