महासमुन्द

पति की प्रताडऩा से तंग पत्नी ने की खुदकुशी
05-Apr-2021 4:47 PM
पति की प्रताडऩा से तंग  पत्नी ने की खुदकुशी

महासमुंद, 5 अप्रैल। पति की प्रताडऩा से तंग आकर पत्नी ने आत्महत्या कर ली है। इसका खुलासा महिला के मर्ग जांच के बाद हुआ है। पुलिस ने मृतका के पिता व उसकी मां के कथन में इस बात का खुलासा किया है। मामला पिथौरा थाना क्षेत्र का है। 
पुलिस के अनुसार 22 मार्च को मृतक खुशबू यादव ने अपने ऊपर मिट्टी तेल उड़ेलकर आग लगा ली थी, जिसकी 27 मार्च को इलाज के दौरान मौत हो गई। मर्ग कायम के बाद जब उसके पिता नंद कुमार यादव व मां फुलेश्वरी यादव से कथन लिया गया तो बताया कि उसकी बेटी मायके से 10 हजार रुपए खेती किसानी के लिए कर्ज लेकर अपने पति दिनेश यादव को दी थी। जिसे चुकाने के लिए वह बोली तो उसका पति आनाकानी करता था और आए दिन उससे मारपीट कर प्रताडि़त करता था। इसी प्रताडऩा से तंग आकर उन्होंने आग लगाकर आत्महत्या कर ली थी। मृतका के माता पिता के बयान के आधार पर पति के किलाफ पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।  
 


अन्य पोस्ट