महासमुन्द

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद, 5 अप्रैल। जिले के सिंघोड़ा थाना क्षेत्र के ग्राम डोंगरीपाली में आगजनी से खलिहान में रखे पैरावट व स्प्रिंकलर पाइप जलकर खाक हो गया। जब इस बात की जानकारी कृषक को हुई तो उन्होंने संदेही आरोपी के खिलाफ थाने में अपराध दर्ज कराते हुए कार्रवाई की मांग की। जिस पर पुलिस ने आवेदन जांच के बाद आरोपी के खिलाफ जुर्म दर्ज कर लिया है।
जानकारी के अनुसार आगजनी से कृषक को 11 हजार 700 रुपए का नुकसान हुआ है। मामला सिंघोड़ा थाना क्षेत्र के ग्राम डोंगरीपाली का है। थाने से मिली जानकारी के अनुसार ग्राम डीपापारा डोंगरीपाली थाना सिंघोड़ा निवासी सुरूत कुमार पटेल पिता चमरा पटेल 45 साल ने शनिवार को थाने में रिपोर्ट दर्ज करााया कि मवेशियों के खाना खुराक के लिए गांव के अलग-अलग किसानों से प्रति ट्रेक्टर 600 रुपये की दर से 15 ट्रैक्टर पैरा खरीदा था। उसे खलिहान में पैरावट बनाकर अलग-अलग जगहों पर रखा था। एक पैरावट के बाजू में गांव के श्रवण पटेल एवं रूपसिंह पटेल का खेत है, जो खेतों की सिंचाई के लिए स्प्रिंकलर पाईप लगाया था। शुक्रवार सुबह जब नहाकर वापस घर आ रहा था तो देखा कि दोनों पैरावट में आग लगी हुई है। देखकर गांव वालों से पूछताछ किया तो बताया कि गांव के ही खिरोद्र कुम्हार ने माचिस मारकर आग लगा दिया है।