महासमुन्द

नक्सल हमले में शहीद जवानों को श्रद्धांजलि
05-Apr-2021 4:35 PM
नक्सल हमले में शहीद जवानों को श्रद्धांजलि

महासमुंद, 5 अप्रैल। बिस्तर जिला के बीजापुर नक्सल प्रभावित तर्रेंम थाना क्षेत्र के जोन्नागुड़ा के जंगल में शनिवार दोपहर पुलिस व नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ शहीद जवानों को सांसद कार्यालय में भाजपा नेताओं व कार्यकर्ताओं ने दीप प्रज्जवलित कर विनम्र श्रध्दांजलि दी। श्रध्दांजलि के दौरान सांसद कार्यालय प्रभारी मोहन साहू, पवन साहू, अरविंद प्रहरे, भाजपा नेता गोविंद ठाकुर बंटी शर्मा, महेन्द्र सिका,सहकार भारती जिलाध्यक्ष जितेन्द्र साहू, हिरेन्द्र सोनी, जगन्नाथ छुरा, विक्की गुरूदत्ता, दिपक राव, योगेश सोनवानी, अमित यादव, जितेश साहू, हिलेश दिवान, डिगेश साहू प्रमुख रूप से उपस्थित थे।
 


अन्य पोस्ट