महासमुन्द

434 कफ सिरप की शीशी व 800 विभिन्न प्रकार के टेबलेट बरामद
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद, 4 अप्रैल। प्रतिबंधित नशीली दवाइयों की तस्करी करते हुए दो युवकों को सरायपाली पुलिस व साइबर की संयुक्त टीम ने गिरफ्तार किया। पकड़े गए आरोपी नयापारा महासमुंद के रहने वाले है। दोनों बाइक में प्रतिबंधित नशीली दवाइयों की तस्करी कर रहे थे।
ये लोग क्षेत्र में अवैध रूप से बिक्री करने के वास्ते ओडिशा से महासमुंद ला रहे थे। ये दोनों युवक पुलिस को देखकर भाग रहे थे , उसी समय दोनों पर पुलिस की नजर पड़ी और घेराबंदी में पकड़े गये। इनके कब्जे से भारी तादात में कफ सिरप व टेबलेट जब्त हुए हैं। पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत अपराध दर्ज किया है। जब्त प्रतिबंधित दवाईयों की कीमत एक लाख 76 हजार रुपए आंकी गई है।
मालूम हो कि ओडिशा के बलांगीर व बरगढ़ क्षेत्र में कफ सिरप का जखीरा कई बार बरामद किया गया है। संभावना व्यक्त की जा रही है कि आरोपी भी इसी क्षेत्र से ये नशीली दवाईयां लेकर आ रहे थे। पुलिस के मुताबिक महासमुंद क्षेत्र में कफ सिरप की बिक्री अधिक बढ़ गई है। बिना चिकित्सक के मेडिकल दुकानों में अवैध तरीके से इसकी बिक्री हो रही है।
पुलिस का कहना है कि नशीली दवाइयों की तस्करी के आरोप में गिरफ्तार वार्ड क्रमांक 5 नयापारा महासमुंद निवासी सद्दाम कुरैशी पिता शब्बीर कुरैशी 28 साल, वार्ड क्रमांक 8 नयापारा महासमुंद निवासी मोहन यादव पिता पालू यादव 23 साल दोनों बिना नंबर की एक बाइक में नशीली दवाईयों की तस्करी कर रहे थे। दो बोरियों में इन दवाईयों को भरकर ओडिशा से महासमुंद खपाने के लिए ला रहे थे। जैसे ही दोनों सरायपाली पहुंचे, पुलिस की गाड़ी देखकर भागने लगे। इससे टीम को शंका हुई और घेराबंदी की गई। युवकों के पास रखे बोरियों की तलाशी ली तो उसमें 434 नग कफ सिरप की शीशी एवं 800 नग विभिन्न प्रकार के टेबलेट मिले। नशीली दवाइयों व तस्करी में प्रयुक्त बाइक को सरायपाली पुलिस ने जब्त किया गया है।