महासमुन्द

निजी अस्पतालों को कोरोना मरीजों के बेहतर उपचार के लिए 50 फीसदी बेड आरक्षित रखने के निर्देश
04-Apr-2021 4:40 PM
निजी अस्पतालों को कोरोना मरीजों के बेहतर उपचार के लिए 50 फीसदी बेड आरक्षित रखने के निर्देश

कोरोना, तेजी को रोकने के लिए टेस्टिंग, ट्रेसिंग और वैक्सीनेशन पर अधिक से अधिक ध्यान देने की अपील 

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद, 4 अप्रैल।
सभी राजस्व अधिकारी सीमांकन, विवादित.नामांतरण, अविवादित बंटवारा, भू.अर्जन के प्रगति, भुगतान किए गए राशि, वनाधिकार पट्टा पुनर्विचार के प्रकरण, वनाधिकार पट्टा के लम्बित आवेदन, नगरीय निकाय को भू.आबंटन के लिए विगत माह में जिले को प्रेषित प्रकरण, 7500 वर्ग फीट भू.व्यवस्थापन में जमा राशि, बिना मॉस्क वालो पर चालानी कार्रवाई के साथ डायवर्सन की वसूली के मामलें में निराकरण कर तेजी लाने के निर्देश कलेक्टर डोमन सिंह ने दिए। उन्होंने राजस्व अधिकारियों के कामकाज की समीक्षा के साथ ही कोविड.19 के कामों पर भी विस्तार से बातचीत की और जरूरी निर्देश दिए। उन्होंने बैठक में राजस्व अधिकारियों को कहा है कि निजी चिकित्सालयों को कोविड.19 के मरीजों के बेहतर स्वास्थ्य उपचार के लिए 50 प्रतिशत् बेड आरक्षित रखने के निर्देश दिए और संबंधित चिकित्सालयों से सहमति प्राप्त करें।

कलेक्टर श्री सिंह ने कहा है कि जिले में कोरोना मामलों में तेजी को रोकने के लिए टेस्टिंग, ट्रेसिंग,आइसोलेशन, क्लीनिकल ट्रीटमेंट और वैक्सीनेशन पर अधिक से अधिक ध्यान दें।  इसके लिए और अधिक तेजी से काम करने के साथ ही कोविड.19 की दूसरी लहर के मद्देनजर बढ़ते संक्रमण के मामलों को देखते हुए इसे फैलने से रोकने एवं संक्रमण से बचाव आदि के किए जा रहे कामों की प्रशंसा करते हुए उन्होंने कहा कि वैक्सीनेशन कराने के मामलें में पूरे छत्तीसगढ़ में महासमुन्द जिला पहले नम्बर पर है। शासन स्तर पर  जिला प्रशासनए स्वास्थ्य विभाग तथा यहां के नागरिकों को उनके जागरूकता के लिए प्रशंसा की गई है। उन्होंने इसके लिए जिले के सभी अधिकारी.कर्मचारीए स्वास्थ्य अमले तथा यहां के नागरिकों के सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया तथा आगे भी ऐसे ही काम करने की आशा की। बैठक में अपर कलेक्टर जोगेंद्र कुमार नायक सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित थे। महासमुंद को छोड़ कर सभी अनुविभागीय अधिकारी राजस्व वीडियो कांफ्रेन्सिंग के जरिए शामिल हुए।

कलेक्टर श्री सिंह ने कहा कि अन्य शहरों की तुलना में महासमुन्द जिले की स्थिति अभी नियंत्रण में है। किन्तु हम सभी को सावधान सतर्क और सजग रहने की जरूरत है। क्योंकि कोरोना के मामलों में धीरे-धीरे बढ़ोत्तरी दिखने लगती है। वैक्सीनेशन और हर्ड इम्यूनिटी का सकारात्मक प्रभाव का असर भी दिखने लगेगा। कलेक्टर ने कहा कि पूर्व अनुभवों के साथ हमें कोरोना के अंत और उसके तरीकों के बारे में सोचने और काम करने की जरूरत है। इसमें आप सभी का पहले का अनुभव महत्वपूर्ण होगा। श्री सिंह ने अधिक से अधिक पात्र लोगों को टीकाकरण के लिए प्रेरित करें। 

इसमें स्थानीय जनप्रतिनिधियों, समाजसेवी संस्थाओं के साथ.साथ अन्य गणमान्य नागरिकों का भी सहयोग लें। टीकाकरण के कारण जैसे.जैसे ज्यादा लोग इम्यून होते जाते हैं, वैसे.वैसे संक्रमण फैलने का खतरा कम होता जाएगा।
 


अन्य पोस्ट