महासमुन्द

9वीं-11वीं के 29 हजार से अधिक बच्चों को मिलेगा जनरल प्रमोशन
26-Mar-2021 4:45 PM
9वीं-11वीं के 29 हजार से अधिक बच्चों को मिलेगा जनरल प्रमोशन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुन्द, 26 मार्च।
महासमुन्द जिले के 29 हजार से अधिक 9 वीं व 11वीं के बच्चों को जनरल प्रमोशन दिया जाएगा। इसमें महासमुन्द ब्लॉक के सबसे ज्यादा 5878 छात्र-छात्राएं शामिल हैं। 
 जिले के सरकारी स्कूलों में 9वीं और 11वीं के कुल 23719 छात्र-छात्राएं पढ़ाई कर रहे हैं। वहीं निजी स्कूलों में दोनों ही कक्षाओं के कुल 5323 स्टूडेंट्स पढ़ाई कर रहे हैं। इस तरह से जिले के 29042 छात्रों को जनरल प्रमोशन मिलेगा। कोरोना के कारण लंबे दिनों बाद शैक्षणिक संस्थाओं को खोलने की अनुमति मिली थी। कोरोना के कारण बन रही अनिश्चितता को ध्यान में रखते हुए जिले के अधिकतर प्राइवेट स्कूलों में 9वीं व 11वीं की परीक्षा हो गई थी। जिला शिक्षा अधिकारी रॉबर्ट मिंज ने बताया कि 9वीं व 11वीं की परीक्षा शुरू हो गई थी और कई स्कूलों में इसकी तैयारी भी की जा रही थी। लेकिन शासन स्तर पर आदेश के बाद अब जिले के 29 हजार से अधिक स्टूडेंट्स को जनरल प्रमोशन दिया जाएगा। जिले में 9वीं और 11वीं कक्षाओं में छात्राओं की संख्या ज्यादा है। छात्राओं की संख्या जिले के सभी ब्लॉक में छात्रों की संख्या से ज्यादा है। जिले में 9वीं व 11वीं के कुल 10627 छात्र हैं तो 9वीं और 11वीं में कुल 13092 छात्राएं अध्ययनरत हैं। 
 


अन्य पोस्ट