महासमुन्द

सरकार ने यात्री किराया नहीं बढ़ाया तो बस मालिकों ने खुद ही किराया बढ़ा लिया
26-Mar-2021 4:44 PM
सरकार ने यात्री किराया नहीं बढ़ाया तो बस मालिकों ने खुद ही किराया बढ़ा लिया

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुन्द, 26 मार्च।
डीजल का रेट बढऩे के बाद से अभी तक सरकार ने यात्री किराया नहीं बढ़ाया है लेकिन बस मालिकों ने खुद ही किराया बढ़ा लिया है। बढ़े हुए किराए के तहत अब महासमुन्द बस स्टैंड से अन्य रुटों में चलने वाली बसों में सफर करने वाले यात्रियों से पांच रुपए अतिरिक्त किराया लिया जा रहा है। यह किराया बस मालिकों ने पिछले पांच दिनों से बढ़ा दिया है। बहरहाल इसकी जानकारी परिवहन विभाग को नहीं है। 

मालिकों ने बसों में बकायदा रेट लिस्ट भी चस्पा कर दिया है, ताकि लोग इस रेट लिस्ट को देखकर उसका भुगतान करें। हालांकि इस रेट लिस्ट में परिवहन विभाग के हस्ताक्षर नहीं है। यात्री किराया बढऩे के बाद से यात्रियों व परिचालकों की बहस हुई है लेकिन मालिकों के दबाव के कारण परिचालक भी यात्रियों से बढ़ा हुआ किराया वसूल रहे हैं। ज्ञात हो कि पहले रायपुर जाने के 55 रुपए लिया जाता था। अब रेट बढऩे के बाद 60 रुपए यात्रियों से वसूला जा रहा है। यानी प्रत्येक यात्रियों से 5 रुपए अतिरिक्त वसूली की जा रही है। इस सम्बंध में जिला परिवहन अधिकारी मोहन लाल साहू का कहना है कि इस बात की मुझे जानकारी नहीं है। लेकिन अगर ऐसा है तो जरूर कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल सरकार से अभी तक यात्री किराया बढऩे की सूची जारी नहीं हुई है।

मालूम हो कि परिवहन विभाग ने पूर्व में यात्री बसों में किराया सूची चस्पा करने के साथ बसों में मालिकों के नाम व नंबर अंकित करने के आदेश दिए थे। जिस पर बसों में किराया सूची बस मालिका ने चस्पा किया था। अब वह सूची बसों में दिखाई नहीं दे रही है। उस सूची को हटकर हाल ही में बस मालिकों द्वारा तैयार की गई सूची चस्पा की गई है। यह सूची मालिकों ने शासन के द्वारा तैयार किए गए रेट लिस्ट में पांच रुपए की बढ़ोतरी करते हुए बनाया है। पहले महासमुन्द से घोड़ारी तक 10 रुपए का किराया था।

किराया बढ़ाने की बात को लेकर परिचालक संघ ने विरोध जताया है और बस मालिकों से कहा है कि सरकार ने जब किराया बढ़ाया नहीं है, तो यात्रियों से कैसे वसूली करेंगे। लेकिन बस मालिकों ने सीधे तौर पर परिचालकों को कह दिया है कि बस एसोसिएशन के द्वारा तय किराया है। इसी के हिसाब से यात्री का किराया वसूल होगा। 
 


अन्य पोस्ट