महासमुन्द

इस साल बड़ी संख्या में विवाह होने की संभावना
26-Mar-2021 4:42 PM
इस साल बड़ी संख्या में  विवाह होने की संभावना

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुन्द, 26 मार्च।
पिछले साल 2020 में कोरोना लॉकडाउन के बीच विवाह के लिए नए नियमों के कारण बहुत से लोगों ने शादी को बाद के लिए टाल दिया था। इसी वजह से पिछले साल के वैवाहिक मुहूर्त में बहुत ही कम शादियां हो पाई थी। 
अब साल 2021 में क्षेत्र में बड़ी संख्या में विवाह होने की संभावना है। विवाह के लिए गुरू व शुक्र बहुत ही महत्वपूर्ण ग्रह है। इन दोनों में से कोई भी एक ग्रह भी अस्त होता है तो विवाह के योग नहीं बन पाते हैं। इस साल भी गुरू और शुक्र दोनों ग्रह अप्रैल में उदित रहेंगे। गत 19 जनवरी को गुरू अस्त हुआ था, जो 16 फरवरी को उदित हुआ और ठीक इसी दिन शुक्र ग्रह अस्त हुआ। जो अब चैत्र मास के शुल्क पक्ष की षष्ठी तिथि 18 अप्रैल को उदित हो रहे हैं। इसी के साथ ही वैवाहिक मुहूर्त भी बन रहे हैं। शुक्र के उदित होने के बाद दिसम्बर माह तक लगभग 50 वैवाहिक मुहूर्त बन रहा है। बता दें कि गत 2020 में भी विवाह के बहुत मुहूर्त थे लेकिन कोरोना वायरस के कारण लगाए गए लॉकडाउन की वजह से बड़ी संख्या में शादियां नहीं हो पाई थीं, जो अब इस साल होने की संभावना है।

महामाया मंदिर रायपुर के पुजारी मनोज शुक्ला बताते हैं कि मई और जून में इस साल विवाह के लिए ज्यादा और अच्छे मुहूर्त हैं। इन तिथियों के साथ ही राम नवमीं व अन्य त्योहारों पर भी देव मुहूर्त रहता है, जिसमें भी लोग विवाह समारोह आयोजित कर सकते हैं। यह चातुर्मास 20 नवम्बर को खत्म हो रहा है, जिसके बाद फिर से वैवाहिक मुहूर्त हैं। अप्रैल माह में 25, 26, 27 व 30 तारीख को वैवाहिक मुहूर्त है। मई माह में 2, 4. 7, 8, 21, 22, 23, 24, 26, 29, 30 व 31 को मुहूर्त है। इसी तरह जून माह में 4, 5, 6, 18, 19, 20. 26, 27, 28 व 30 तारीख को मुहूर्त है। जुलाई माह में 1, 2, 3 तारीख को मुहूर्त हैं। इसके बाद चातुर्मास शुरू हो रहा है जो नवम्बर में खत्म होगा। नवम्बर माह में 20, 21, 28 व 30 तारीख को मुहूर्त है। वहीं दिसम्ंबर माह में 1, 7, 8, 9, 11 व 13 तारीख को विवाह के लिए शुभ मुहूर्त हैं।
 


अन्य पोस्ट