महासमुन्द

शहर के रिहायशी इलाके में एक बार फिर चोरी, सूने मकान से लाखों के जेवर-नगदी पार
26-Mar-2021 4:29 PM
शहर के रिहायशी इलाके में एक बार फिर चोरी, सूने मकान से लाखों के जेवर-नगदी पार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुन्द, 26 मार्च।
शहर के रिहायशी इलाका इमलीभांठा में एक बार फिर चोरों ने सूने मकान से लाखों रुपए के जेवरात व नगदी चोरी की है। यहां से आरोपियों ने आलमारी तोडक़र एक लाख 40 हजार रुपए के जेवरात सहित 5 हजार रुपए नगद चुरा लिया। 

चोरी की सूचना मिलते ही डॉग स्क्वॉड, कोतवाली पुलिस व साइबर सेल के अधिकारी मौके पर पहुंचे लेकिन अभी तक कोई सुराग नहीं मिल पाया है। टीम चोरों तक पहुंचने में जुट गई है। एक-एक पहलुओं पर जांच शुरु कर दी गई है। हालांकि समाचार लिखे जाने तक आरोपी पुलिस के गिरफ्त से बाहर था। घटनाक्रम अनुसार चोरों ने 23-24 मार्च की दरम्यानी रात इमलीभांठा निवासी पारसमणी चंद्राकर के मकान में ताला तोडक़र प्रवेश किया। कमरे में रखे आलमारी को तोडक़र उसके अंदर से एक नग सोने का रानी हार, एक नग सोने का कंगन, एक नग सोने का झुमका, 2 जोडी़ सोने का टाप्स, 10-11 नग सोने की अंगूठी, 10-11 जोडी़ चांदी का पायल, एक जोड़ी चांदी की बिछिया, एक नग चांदी का कमरबंद, एक नग चांदी का बाजूबंद व एक नग चांदी की चाबी रिंग को चुरा लिया। जिसकी कीमत 1 लाख 40 हजार रुपए आंकी गई है। इसके अलावा चोरों ने 5 हजार रुपए नगदी भी पार कर दी है। 

चोरी की सूचना मिलते के बाद साइबर सेल, कोतवाली पुलिस व डॉग स्क्वॉड की टीम वहां पहुंची। पुलिस का ट्रैकर डॉग आसपास घूमते हुए रेलवे पटरी के पास पहुंचा। इसके बाद वह भटक गया। जिससे पुलिस को किसी प्रकार की सफलता नहीं मिली। वहीं टीम आरोपियों को पडऩे आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज की जांच कर रही है। एक फुटेज में तीन युवक दिख रहे हैं जिसकी खोजबीन की जा रही है। लेकिन पुलिस असमंजस में है क्योंकि ट्रैकर डॉग रेलवे पटरी की ओर जाने का इशारा कर रहा था। जबकि फुटेज में तीन युवक दूसरे ओर जाते दिख रहे हैं। बहरहाल जांच चल रही है। 

थाना प्रभारी का कहना है कि दोनों ही दिशाओं में जांच चल रही है। जल्द ही आरोपी पकड़े जाएंगे। चोरी के वक्त मकान में कोई नहीं था। इमलीभांठा निवासी पारसमणी चंद्राकर खेती किसानी का काम करता है। वह 23 मार्च सुबह साढ़े 9 बजे अपने परिवार के साथ पारिवारिक कार्य से ससुराल दुर्ग भिलाई गया था। दूसरे दिन 24 मार्च को जब वह वापस आकर देखा तो घर के सामने गेट का ताला टूटा हुआ था। अंदर मुख्य दरवाजे की कुंडी टूटी हुई थी। कमरे में जाकर देखा तो आलमारी भी टूटी थी। उसके रखे सारे जेवरात व रुपए नहीं थे जिसके बाद चोरी की रिपोर्ट थाने में दर्ज कराई। 
 


अन्य पोस्ट