महासमुन्द

कार की डिक्की में छुपाकर ले जा रहा था 20 हजार का शराब पकड़ाया
25-Mar-2021 4:34 PM
कार की डिक्की में छुपाकर  ले जा रहा था 20 हजार  का शराब पकड़ाया

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुन्द, 25 मार्च।
कार की डिक्की में अंग्रेजी शराब छुपाकर अवैध परिवहन कर रहे एक युवक को बागबाहरा पुलिस ने राष्ट्रीय राजमार्ग.353 फुलवारी चौक के पास पकड़ा। उसके कार में विभिन्न कंपनियों के शराब रखे थे। जो अवैध बिक्री करने के लिए ओडिशा से लेकर बागबाहरा की ओर आ रहा था। 

पुलिस ने आरोपी के पास से पांच कार्टून में 35 लीटर शराब जब्त किया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ  आबकारी एक्ट के तहत अपराध दर्ज कर न्यायिक रिमांड में जेल भेज दिया है। थाना प्रभारी स्वराज त्रिपाठी ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली कि एक सफेद रंग की कार क्रमांक सीजी 06 जीजे 2447 ओडिशा की ओर से आ रही है। जिसमें शराब का अवैध परिवहन किया जा रहा है।

सूचना पर टीम गठित कर राष्ट्रीय राजमार्ग.353 फुलवारी चौक के पास घेराबंदी कर इंतजार कर की जा रही थी कि उसी समय उक्त संदेही कार ओडिशा की ओर से आती दिखी। जिसे रोककर कार में सवार वार्ड क्रमांक 11 बाजार पारा बागबाहरा निवासी यशवंत बघेल 31 साल को हिरासत में लेकर कार की तलाशी ली गई। इस दौरान टीम ने कार के पीछे डिक्की से दो कार्टून 48 पाव मैकडावल न.1, 17 हजार 280 एमएल, 12 पाव रायल स्टैग व्हिस्की 2160 एमएल, दो कार्टून में किंगफिशर बियर ओडिशा राज्य की 24 नग 15 हजार 600 एमएल मिला। जिसकी कीमत 20 हजार 880 रुपए आंकी गई है। टीम ने कार को भी जब्त किया है ।

एक अन्य मामले में पिथौरा पुलिस ने भी शराब का अवैध परिहवन करते हुए रानीसागर पारा पिथौरा के सुनील यादव को गिरफ्तार किया है। इसके पास से 50 पाव अंग्रेजी शराब जब्त किया गया है। बताया जा रहा है कि आरोपी लंबे समय से क्षेत्र के होटल व ढाबों में शराब की सप्लाई करता था। मंगलवार को भी वह शराब की सप्लाई कर रहा था। जिसकी सूचना मुखबिर से मिली थी। घेराबंदी कर उसे पकड़ाया गया।
 


अन्य पोस्ट