महासमुन्द

तीन हाथियों ने जोबा धान संग्रहण केंद्र में घुसकर तबाही मचाई
25-Mar-2021 4:18 PM
तीन हाथियों ने जोबा धान संग्रहण केंद्र में घुसकर तबाही मचाई

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुन्द, 25 मार्च।
वर्तमान में तीन हाथी सिरपुर क्षेत्र में आतंक मचा रहे हैं। बुधवार की सुबह ये दल जोबा के धान संग्रहण केंद्र में घुसा और वहां रखे बोरियों को बिखेर दिया, जी भरकर धान भी खाया है। इस सम्बंध में वनमंडलाधिकारी पंकज राजपूत का कहना है कि टीम ने जन व फसल हानि को रोकने का प्रयास किया है। इसके साथ ही हाथियों को भी खदेडऩे में सफलता मिली है। वर्ष 2020 में 21 हाथियों के दल धमतरी की ओर कूच करने से फसल व जनहानि में कमी आई है।

बुधवार अल सुबह तीनों हाथी ने जोबा धान संग्रहण केंद्र में घुसकर तबाही मचाई। केंद्र में रखे धान की बोरियों को चट किया और वहां रखे अन्य धान की बोरियों को गिराकर बिखेर दिया। जब ग्रामीणों को इसकी सूचना हुई तो तीनों दंतैल को वहां से खदेड़ा गया। इसके बाद सुबह होते ही ये तीनों लहंगर की ओर आग गए थे। डीएफओ के मुताबिक संग्रहण केंद्र में तीन हाथी घुसे थे, लेकिन ज्यादा नुकसान नहीं पहुंचाया है। बता दें कि सिरपुर क्षेत्र के 52 गांव हाथी प्रभावित था, यहां के लोग जो पिछले तीन से चार साल तक इनके आतंक से परेशान था। आए दिन हाथियों का दल किसानों की फसलों को रौंद देता तोए कभी बाडिय़ों में घुसकर तबाही मचाया करते थे। किसानों को अपने उपज की रखवाली थी करनी पड़ती थी। अब इस दल के जाने के बाद किसानों ने बड़ी राहत की सांस ली है। इस साल किसानों ने बेहिचक अपने खेतों में फसल की जोताईए बोआईए कटाई व समर्थन मूल्य में बेचा। 
 


अन्य पोस्ट