महासमुन्द

टीबी के बारे में एडवांस तरीके से सिर्फ 1 से डेढ़ घंटे में देगी रिपोर्ट, वह भी फ्री में
24-Mar-2021 4:34 PM
टीबी के बारे में एडवांस तरीके से सिर्फ  1 से डेढ़ घंटे में देगी रिपोर्ट, वह भी फ्री में

आज क्षय रोग दिवस

महासमुन्द, 24 मार्च।  जिले में टीबी की रोकथाम के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा पिथौरा में जांच के लिए ट्रू नॉट मशीन लगाई जा रही है। ये मशीन एडवांस तरीके से बीमारी के बारे में सिर्फ  1 से डेढ़ घंटे में रिपोर्ट दे देगी। यह मशीन विभाग को मिल चुकी है, जिसे वहां इंस्टॉल करने की प्रक्रिया चल रही है। पिथौरा के बाद यही मशीन जिले के अन्य ब्लॉक में भी लगाई जाएगी। इस मशीन की कीमत लगभग 26 लाख रुपए है। 

अगले 1 महीने के भीतर यह मशीन पिथौरा में लग जाएगी। इसके बाद बागबाहरा, बसना और सरायपाली ब्लॉक मुख्यालयों में भी लगभग 3 महीने के भीतर यह मशीन लगाई जाएगी। इस मशीन के लगने से लोगों को जल्द रिपोर्ट मिलेगी और इलाज में भी तेजी आएगी। बता दें कि इस मशीन से टेस्ट कराने की लागत 4 से साढ़े 4 हजार रुपए आती है, जिसे शासकीय संस्थान में कराने पर किसी भी प्रकार का शुल्क नहीं लगता है।

जिला कार्यक्रम समन्यवयक उत्तम श्रीवास ने बताया कि कोविड.19 के कारण टीबी के नए मरीजों की जांच को थोड़ा प्रभावित हुआ है। पहले जिले के 22 केंद्र टीबी के लिए संचालित होते थे। लेकिन कोरोना संक्रमण के कारण 22 में से 8 केंद्र का उपयोग कोविड.19 के सैंपल कलेक्शन व कर्मचारी भी फील्ड वर्क पर लग गए हैं। इसलिए अभी वर्तमान में 14 सेंटर पर टीबी का इलाज व जांच चल रहा है। ट्रू नाट मशीन पिथौरा में एक माह के भीतर लग जाएगी। महासमुन्द जिले में साल 2021 में जनवरी से लेकर वर्तमान समय तक 272 मरीज मिले हैं। वहीं साल 2020 में 1354 मरीज मिले हैं। साल 2019 में 1578 मरीज मिले, जो लगभग एक दशक का सबसे बड़ा आंकड़ा है। उत्तम श्रीवास कहते हैं कि पिछले कई सालों में साल 2019 का आंकड़ा ही बढ़ रहा है। बांकी सालों के आंकड़ों को देखा जाए तो यह 1300 से 1400 के बीच ही रही है।


अन्य पोस्ट