महासमुन्द

बढ़ते मामलों से चिंतित कलेक्टर ने कहा-कोरोना टेस्टिंग में और तेजी लाएं, वैक्सीनेशन की गति बढ़ाएं
24-Mar-2021 4:31 PM
बढ़ते मामलों से चिंतित कलेक्टर ने कहा-कोरोना टेस्टिंग में और तेजी लाएं, वैक्सीनेशन की गति बढ़ाएं

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुन्द, 24 मार्च।
कलेक्टर डोमन सिंह ने कल साप्ताहिक समय-सीमा की बैठक में जिला अधिकारियों को कहा कि सर्वोच्च प्राथमिकता वाले विभिन्न योजनाओं के कार्यों को पहले प्राथमिकता के आधार पर पूरा करें। उन्होंने लोक सेवा गारंटी अधिनियम, वनाधिकार मान्यता पत्र, जल संरक्षण के कार्य, पेयजल, वृक्षारोपण की योजना, जिला खनिज न्यास निधि, लोक सेवा केन्द्रों की प्रकरणों की स्थिति, नरवा, गरवा, घुरवा अउ बाड़ी सहित अन्य राजस्व प्रकरणों के साथ विभिन्न विभागों की योजनाओं एवं प्रकरण की विस्तार से समीक्षा की। कोरोना के बढ़ते मामलें को देखते हुए कोरोना टेस्टिंग में और तेजी लाने और पात्र लोगों को वैक्सीनेशन बढ़ाने पर जोर दिया। खासकर जिले के अन्दरूनी और ग्रामीण क्षेत्रों में खास ध्यान देना होगा। जिले में वैक्सीनेशन किए जा रहे काम के लिए अधिकारी.कर्मचारियों को बधाई दी और कहा कि अभी और काम करने की जरूरत है। कलेक्टर ने जिले के सभी एसडीएम से कहा कि वे अपने क्षेत्र के ऐसे स्वास्थ्य और ऑगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की मीटिंग लें, जिन्होंने वैक्सीन की पहली और दूसरी डोज नहीं लगवाई हैं और उन्हें लगवानें के लिए प्रेरित करें। इसके साथ ही अधिकारी.कर्मचारी के पात्र सदस्यों को भी वैक्सीन लगाने के लिए प्रेरित करें। उन्होंने कहा कि आगामी त्यौहार होली, चैत्र नवरात्रि सहित अन्य सामाजिक समारोह आदि में कम से कम लोगों की उपस्थिति सुनिश्चित करें और कोरोना गाईड लाईन का पालन कराएं।
 


अन्य पोस्ट