महासमुन्द

बठेना में 5 लोगों की मौत, भाजपा ने धरना दिया
22-Mar-2021 4:40 PM
बठेना में 5 लोगों की मौत, भाजपा ने धरना दिया

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुन्द, 22 मार्च।
पाटन विधानसभा के ग्राम बठेना में अनुसूचित जाति के एक ही परिवार के पांच लोगों की मौत के मामले में रविवार को भाजपा ने धरना दिया। इसके पश्चात नायाब तहसीलदार को राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा गया, जिसमें मामले की सीबीआई जांच कराने की मांग की गई। 

भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा की ओर से रविवार को लोहिया चौक में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन का आयोजन किया गया। इस दौरान भाजपा नेता कांग्रेस सरकार के खिलाफ  जमकर बरसे। नेताओं ने कहा कि प्रदेश में कानून व्यवस्था का बुरा हाल है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निर्वाचन क्षेत्र में घटित इस घटना ने प्रदेश के कानून व्यवस्था की पोल खोल दी। इस दौरान भारतीय जनता पार्टी की जिलाध्यक्ष रूपकुमारी चौधरी, भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष सरला कोसरिया, अनुसूचित जाति के प्रदेश महामंत्री दयावंत बांधे, चिकित्सा प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक डॉ विमल चोपड़ा, पूर्व मंत्री पूनम चंद्राकर, पूर्व विधायक रामलाल चौहान, परेश बागबाहरा, प्रीतम दीवान, पूर्व जिलाध्यक्ष इंद्रजीत सिंह गोल्डी आदि शामिल थे। 

इस दौरान भाजपाई सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना और मास्क लगाना भूल गए। मंच पर कुल 14 भाजपा नेता बैठे थे। जिनमें से केवल 4 ने ही मास्क लगाया था। 10 नेता बिना मास्क के ही मंच पर बैठे रहे। इसी तरह जब नायब तहसीलदार को ज्ञापन सौंपने की बारी आई तो भाजपाई सोशल डिस्टेंसिंग भूलकर फोटो खिंचाने के लिए टूट पड़े। 
 


अन्य पोस्ट