महासमुन्द

ट्रैक्टर पलटने से चालक की मौत, 1 गंभीर
22-Mar-2021 4:12 PM
ट्रैक्टर पलटने से चालक की मौत,  1 गंभीर

महासमुन्द, 22 मार्च। जोताई करने खेत की ओर जा रहा एक ट्रैक्टर रविवार को पलट गया। इस घटना में चालक की दबने से मौत हो गई, वहीं एक घायल हो गया। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच में लिया है। घटना तेंदूकोना थाना क्षेत्र का है। 

तेंदूकोना थाना प्रभारी हर्ष धुरंधर ने बताया कि गोड़पाली थाना पटेवा निवासी हरेफ  ध्रुव पिता रविराम ध्रुव तिलाईदादर खेत जुताई करने गया था। वहां का काम खत्म करने के बाद वह ट्रैक्टर लेकर बाबा डबरी खार की ओर जोताई करने जा रहा था। ट्रैक्टर में गुलशन ध्रुव भी बैठा था। खार की ओर जाते समय चालक हरेफ  ने ट्रैक्टर को मेड़ रास्ते से नीचे उतार दिया। इससे ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलट गया। चालक हरेफ  ट्रैक्टर के इंजन में दब गया और गुलशन को चोट आई। सूचना पर पहुंचे डायल 112 की टीम ने दोनों को इलाज के लिए सीएचसी बागबाहरा लाया। जहां चिकित्सकों ने हरेफ  ध्रुव को मृत घोषित कर दिया। वहीं गुलशन का इलाज जारी है। 
 


अन्य पोस्ट