महासमुन्द
रामघाट कोडार बांध प्लास्टिक मुक्त
21-Mar-2021 4:11 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुन्द, 21 मार्च। इस बार रामघाट कोडार बांध प्लास्टिक मुक्त हो रहा है। रविवार को सुबह 7 से 11 तक यहां वृहद स्वच्छता अभियान चलाया गया है।
चंपई माता मंदिर, अरंड, तुमाडबरी दलदली पर्यटन स्थल, मुड़मार एवं पतेरापाली के बाद युवाओं की टीम अब कोडार बांध राम घाट पर वृहद स्वच्छता अभियान चला रही है। इस अभियान में हमर भुइयां और एंजॉय ग्रुप के पर्यावरण संरक्षक शामिल हैं। हमर भुइंया के अध्यक्ष नुरेंद्र चंद्राकर ने आसपास के गांव और युवा साथियों से अपील की है कि इस वृहद स्वच्छता अभियान में खल्लारी मंदिर कोणार्क समिति के सदस्य, तुमगांव नगर पंचायत के पर्यावरण संरक्षक साथी, कौंवाझर के स्वच्छता समिति के सदस्य विशेष रुप से उपस्थित होवें।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे