महासमुन्द

नए राजीव भवन का निर्माण शुरू
18-Mar-2021 3:57 PM
नए राजीव भवन का निर्माण शुरू

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुन्द, 18 मार्च। 
बुधवार को  नए राजीव भवन के कार्य आरंभ होने के पूर्व विनोद सेवन लाल चंद्राकर विधायक संसदीय सचिव, विधायक देवेंद्र बहादुर सिंह, विधायक एवं संसदीय सचिव द्वारिकाधीश यादव, किस्मत लाल नंद विधायक की सहमति से एवं महासमुंद कांग्रेस कमेटी जिलाध्यक्ष डॉ.रश्मि चन्द्राकर के नेतृत्व में नये राजीव भवन कार्य आरंभ करने के पूर्व विधि विधान से भूमि पूजन कार्य किया गया राजीव भवन निर्माण का शुभारंभ किया गया। 
इस अवसर पर डॉ रश्मि चन्द्राकर के जिलाध्यक्ष बनने के एक साल पूर्ण होने के अवसर पर केक काटकर सभी कार्यकर्ताओं ने एक दूसरे को मिठाई  खिलाई। 

उक्त कार्यक्रम में खिलावन बघेल अध्यक्ष शहर कांग्रेस कमेटी, जिला उपाध्यक्ष प्रमोद चन्द्राकर, महामंत्री संजय शर्मा, एल्डरमैन गुरमीत चावला, सुनील चन्द्राकर,  अनवर हुसैन, प्रदीप चन्द्राकर, अजय थवाईत, ब्रिजेन बंजारे, छन्नू, गिरधर आवडे, नितेंद्र बेनर्जी, मिन्दर चावला, भरत बुंदेला, सन्नी महानन्द, लोकु साहू, दिनेश दुबे, राजेन्द्र साहू, रेखराज पटेल, जावेद जाफरी, बिल्लू आदि कांग्रेसजन उपस्थित थे। 
 


अन्य पोस्ट