महासमुन्द

सिरपुर के रास्ते पेड़ों-पत्थरों पर शिव-बुद्ध
11-Mar-2021 4:34 PM
सिरपुर के रास्ते पेड़ों-पत्थरों पर शिव-बुद्ध

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुन्द, 11 मार्च।
सिरपुर रास्ते को और भी सुंदर बनाने के लिए सडक़ किनारे के पेड़ों पर राष्ट्रीय सेवा योजना व नेहरू युवा केंद्र के छात्र-छात्राओं ने 5 चिन्हांकित जगहों पर चित्रकारी की है। 

बुधवार को युवाओं ने चित्रकारी में अपनी रचनात्मकता प्रस्तुत करते हुए छत्तीसगढ़ी संस्कृति की झलक दिखाई। यह चित्रकारी सिरपुर में होने वाले अंतरराष्ट्रीय सिरपुर बौद्ध महोत्सव की तैयारी को लेकर है। इसके तहत चित्रकारी करने के लिए युवा बुधवार सुबह से ही भिड़े रहे। इसके तहत महासमुन्द के कुहरी मोड़ से सिरपुर जाने वाली सडक़ पर युवाओं ने अपनी कलाकारी दिखाई। यह कार्य छपोराडीह पंचायत भवन के पास, अचानकपुर रोड, नाला के ऊपर, फुसेराडीह माइल्स स्टोन के पास, सिरपुर से ढाई किलोमीटर पहले साइनेज तक किया गया। युवाओं ने पेड़ों के तनों पर और सडक़ किनारे पड़े बड़े-बड़े पत्थरों पर बौद्ध और शिव जी के चित्र के साथ छत्तीसगढ़ की संस्कृति, परंपरा और रीति-रिवाजों के साथ ही देवी-देवताओं के बेहतरीन चित्र बनाए हैं। राह चलने वालों के अलावा आसपास के ग्रामीण सभी ने इस काम की वाहवाही की है।

 इस चित्रकारी की सराहना कलेक्टर डोमन सिंह ने भी की और छात्रों की कलाकारी देख कलेक्टर डोमन सिंह व एसपी प्रफुल्ल ठाकुर भी खुद को नहीं रोक पाए। दोनों अफसर हाथ में ब्रश लेकर पेड़ के तने पर चित्रकारी की। चित्रकारी के साथ ही कलेक्टर ने महोत्सव स्थल पर तैयारियों का जायजा लिया और अधिकारियों को व्यवस्थाओं के सम्बंध में पूछा। बता दें कि अंतरराष्ट्रीय सिरपुर बौद्ध महोत्सव कल 12 तारीख से शुरू होगा, जो 14 तल चलेगा। इसका आयोजन छत्तीसगढ़ हेरिटेज व कल्चरल फाउंडेशन द्वारा किया जा रहा है। जिसमें देश-विदेश के बुद्धिजीवी, छात्र-छात्राएं व बौद्ध भिक्षुक बड़ी संख्या में शामिल होंगे।


अन्य पोस्ट