महासमुन्द

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुन्द, 10 मार्च। सिरपुर वाले रास्ते पर और खूबसूरती बढ़ाने व संस्कृति की झलक दिखलाने के लिए चिह्नांकित पांच जगहों की सडक़ों के दोनों तरफ खड़े पेड़ों पर चित्रकारी की जाएगी। यह कार्य राष्ट्रीय सेवा योजना व नेहरू युवा केंद्र के लोगों द्वारा किया जा रहा है।
सिरपुर में 12 तारीख से तीन दिवसीय अंतरराष्ट्रीय सिरपुर महोत्सव व संगोष्ठी की शुरुआत हो रही है। महोत्सव की जरूरी व्यवस्थाओं के सम्बंध में जिला पंचायत सीईओ डॉ. रवि मित्तल ने अधिकारियों की बैठक ली और सिरपुर की सुंदरता बढ़ाने के निर्देश दिये। इसके लिए सिरपुर जाने के रास्ते में 5 जगहों को चिह्नांकित किया गया है। इसमें कुहरी छपोराडीह, अचानकपुर रोड, फुसेराडीह और सिरपुर से पहले तक की सडक़ शामिल है। वहीं अंतरराष्ट्रीय सिरपुर महोत्सव व संगोष्ठी की तैयारियों को लेकर डॉ. मित्तल ने सम्बंधित अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिये हैं। महोत्सव का आयोजन छत्तीसगढ़ हेरिटेज एवं कल्चरल फाउंडेशन द्वारा किया जा रहा है जो 14 तक चलेगा। यहां देश के अलग.अलग जगहों से बुद्ध जीवियों और स्कूल छात्रों के अलावा बौद्ध भिक्षुक आएंगे।