महासमुन्द

जांच शुरू
08-Mar-2021 4:39 PM
जांच शुरू

महासमुन्द, 8 मार्च। एक दिन पहले बिरकोनी चंडी मंदिर परिसर में मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के तहत 65 जोड़ों की शादी कराई गई शादी में दी गई सामानों की रायल्टी की जांच शुरू हो चुकी है। 
इस शादी के दौरान योजना के तहत 19 हजार रुपए का विभिन्न सामान नव दंपत्ति को उपहार स्वरूप दिया गया। इसमें गद्दा, पंखा, आलमारी, आयरन, बर्तन, कूकर सहित अन्य सामाग्रियां शामिल है। उपहार में दिए गए इन सामग्रियों की गुणवत्ता को लेकर सवाल खड़े होने लगे हैं। इस मामले को लेकर संसदीय सचिव विनोद सेवनलाल चंद्राकर ने भी सवाल उठाए हैं। उन्होंने सामाग्री की गुणवत्ता की जांच के लिए कलेक्टर को पत्र लिखा है। उन्होंने कहा कि मामले की शिकायत विभागीय मंत्री से भी की जाएगी। शासकीय योजनाओं में इस तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
 


अन्य पोस्ट