महासमुन्द

वाहन चालकों को गुलाब फूल देकर यातायात नियम पालन की समझाइश
03-Feb-2021 4:51 PM
 वाहन चालकों को गुलाब फूल देकर यातायात नियम पालन की समझाइश

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुन्द, 3 फरवरी।
जिले में राष्ट्रीय सडक़ सुरक्षा माह मनाया जा रहा है। इसके तहत् हेल्मेट लगाकर वाहन चलाने वाले दुपहिया वाहन चालकों को अनुविभागीय अधिकारी महासमुन्द सुनील कुमार चन्द्रवंशी और जिला परिवहन अधिकारी मुन्ना लाल साहू ने गुलाब का फूल देकर प्रोत्साहित किया और हमेशा यातायात नियमों का पालन करने की सलाह दी। 

इसी तरह अनुविभागीय अधिकारी राजस्व बागबाहरा भागवत जायसवाल ने भी बागबाहरा में हेल्मेट लगाकर वाहन चलाने वालों को चॉकलेट देकर प्रोत्साहित किया। 
कलेक्टर डोमन सिंह अपनी हर बैठक में हेल्मेट पहनकर वाहन चलाने वाले वाहन चालकों को विभिन्न तरीकों से प्रोत्साहन करने के लिए जिला अधिकारियों को निर्देशित रहें हैं। इसके चलते जिले में हेल्मेट पहनकर वाहन चलाने वालों की संख्या में इजाफा हुआ है। महिला और पुरूष दोनों वाहन चलाते समय हेल्मेट का प्रयोग करने लगे हैं। पुलिस प्रशासन भी इसके लिए जागरूकता अभियान चलाकर और शिविर लगाकर लोगों को यातायात के नियमों का पालन करने की अपील कर रही है। 
 


अन्य पोस्ट