महासमुन्द

चिंवराकुटा में गैस सिलेंडरों की रिफिलिंग , रिपोर्ट दर्ज
27-Dec-2025 3:34 PM
 चिंवराकुटा में गैस सिलेंडरों  की रिफिलिंग , रिपोर्ट दर्ज

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

महासमुंद, 27 दिसंबर। सिंघोड़ा थाना क्षेत्र के ग्राम चिंवराकुटा में गैस सिलेंडरों की रिफिलिंग किए जाने का मामला सामने आया है। यह गतिविधि नवजीवन अस्पताल के सामने स्थित एक बकरी शेड फार्म में होने की सूचना पर खाद्य विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच की।

 

खाद्य निरीक्षक सरायपाली अविनाश दुबे ने बताया कि बुधवार रात उन्हें सूचना मिली थी कि चिंवराकुटा, एनएच-53 के सामने स्थित बकरी शेड फार्म में इंडेन कंपनी के कैप्सूल ट्रक से नोजल पाइप के माध्यम से छोटे और बड़े गैस सिलेंडरों में एलपी गैस भरी जा रही है। खाद्य विभाग की टीम जब मौके पर पहुंची, तो वहां एक कैप्सूल ट्रक से सिलेंडरों में गैस भरी जाती हुई पाई गई। अधिकारियों के अनुसार, वाहन और टीम को देखकर मौके पर मौजूद लोग अंधेरे का फायदा उठाकर जंगल की ओर भाग गए। जांच के दौरान मौके से छह कैप्सूल ट्रक, नोजल पाइप, बड़ी संख्या में खाली और भरे हुए गैस सिलेंडर तथा एक इलेक्ट्रिक तौल मशीन बरामद की गई।

खाद्य निरीक्षक की रिपोर्ट के आधार पर सिंघोड़ा थाने में अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ आवश्यक वस्तु अधिनियम 1955 की धारा 3/7 तथा भारतीय न्याय संहिता की धारा 305(ई), 287 और 3/5 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस द्वारा मामले की विवेचना की जा रही है।

 


अन्य पोस्ट