महासमुन्द

युवती पर धारदार हथियार से हमला, आरोपी पड़ोसी युवक फरार
27-Dec-2025 9:26 PM
युवती पर धारदार हथियार से हमला, आरोपी पड़ोसी युवक फरार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद, 27 दिसंबर।
जिले के खल्लारी थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम अरण्ड में एक सनसनीखेज घटना सामने आई है। यहां एक युवती पर पड़ोसी युवक ने धारदार हथियार से जानलेवा हमला कर दिया। गंभीर रूप से घायल युवती को पहले महासमुंद जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां से हालत नाजुक होने पर रायपुर रेफर किया गया है।
पीडि़ता के परिजनों के अनुसार घटना 26 दिसंबर की सुबह करीब 10 बजे की है। परिवार के पुरुष सदस्य उस समय घर में मौजूद नहीं थे। युवती घर की बाड़ी में बंदर भगाने गई थी, तभी पड़ोस में रहने वाले महेश्वर दीवान ने उस पर अचानक धारदार हथियार से हमला कर दिया।
आरोपी ने युवती को मारने की नीयत से लगातार दो से तीन वार किए, जिससे वह गंभीर रूप से घायल होकर जमीन पर गिर गई। बीच-बचाव करने पहुंचे परिजन पर भी आरोपी ने हमला करने की कोशिश की, जिसके बाद वह जान बचाकर बाहर भागी और पड़ोसियों को बुलाया।
हमले में युवती के सिर, माथा, नाक, गाल, गर्दन और दोनों हाथों में गंभीर चोटें आई हैं। मौके से आरोपी फरार हो गया। सूचना मिलते ही गांव के लोग, सरपंच और अन्य ग्रामीण मौके पर पहुंचे। इसके बाद 112 की मदद से घायल युवती को महासमुंद जिला अस्पताल ले जाया गया।
डॉक्टरों ने युवती की गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे रायपुर के उच्च चिकित्सा संस्थान रेफर कर दिया है, जहां उसका इलाज जारी है। परिजनों का कहना है कि हमला जान से मारने की नीयत से किया गया है।
खल्लारी थाना पुलिस को पूरे मामले की सूचना दी गई है। पीडि़ता पक्ष की शिकायत के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस का कहना है कि घटना में प्रयुक्त धारदार हथियार और आरोपी की तलाश की जा रही है। मामले में संबंधित धाराओं के तहत अपराध दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।
पुलिस अधिकारियों के अनुसार, प्रारंभिक जांच में जानलेवा हमले का मामला सामने आया है। आरोपी की गिरफ्तारी के लिए टीम गठित कर दी गई है और जल्द ही उसे हिरासत में लिया जाएगा।


अन्य पोस्ट