महासमुन्द
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद,27 दिसंबर। ग्राम कोना खट्टी में सात दिवसीय राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे छत्तीसगढ़ राज्य बीज एवं कृषि विकास निगम अध्यक्ष चंद्रहास चन्द्राकर ने शिविर में मौजूद छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि बच्चे देश का भविष्य हंै। शिविर में हमें घर जैसी सुविधा नहीं मिलती।
अभाव में रहकर परिस्थितियों को समझते हुए हम अपने आप को निखारें और सभी प्रकार के नशे से दूर रहें। अपने आसपास में स्वच्छता का विशेष ध्यान रखें।
अपने माता-पिता,गुरुजन एवं बुजुर्गों का सम्मान व सेवा करें। सभ्य समाज का निर्माण हो, भेदभाव मिटे ऐसे कार्य करेें। कार्यक्रम में अध्यक्षता कर रहे रमेश शर्मा शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय खट्टी के अलावा विशिष्ट अतिथि के रूप में दूजराम साहू, पूर्व सरपंच पुष्पा ध्रुव, जनपद पंचायत सदस्य खट्टी, केसरी चंद्रपाल चन्द्राकर, उपसरपंच प्रभा ध्रुवंशी, उपसरपंच ग्राम खट्टी, मनहरण साहू, पवन साहू अध्यक्ष सहकारी सेवा समिति ग्राम खट्टी अनुराग चन्द्राकर उपस्थित थे।


