महासमुन्द

वीर बाल दिवस मनाया
26-Dec-2025 9:20 PM
 वीर बाल दिवस मनाया

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
 पिथौरा, 26 दिसंबर
। स्थानीय विश्राम गृह में शुक्रवार को वीर बाल दिवस मनाया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विद्यायक सम्पत अग्रवाल थे। मुख्य वक्ता के रूप में प्रेस क्लब अध्यक्ष रजिन्दर  खनूजा कार्यक्रम में शामिल हुए।
विधायक सम्पत अग्रवाल ने गुरु गोविन्द सिंह जी के पुत्रों की शहादत को याद करते हुए उपस्थित जनों से कहा कि धर्म की रक्षा के लिए गुरु गोविन्द सिंह जी के बलिदान को दुनिया का सर्वोच्च बलिदान माना जाता है। विश्व में ऐसा कोई दूसरा नहीं है, जिसने धर्म रक्षा के लिए पूरा परिवार कुर्बान कर दिया हो, इसलिए हमारा भी फर्ज है कि  हम इस बलिदान की कद्र करते हुए अपने धर्म की रक्षा के लिए समर्पित रहे।

मुख्य वक्ता रजिन्दर खनूजा ने गुरु गोविन्द सिंह जी के बलिदान कि विस्तृत जानकरी देते हुए कहा कि जिस मकसद से गुरु गोविन्द सिंह जी का परिवार मुगलों के तात्कालिक वजीर खान के सामने झुकने की बजाय उसके सैनिकों को धूल चटाई और अपने चार मासूम बच्चों को भी न्योछावर कर दिया था। इसी शहदत के कारण आज हिन्दू धर्म जीवित है, परन्तु आज हमारे ही लोग इस महान शहादत को भूल कर धर्म परिवर्तन की ओर जा रहे हैं, जो कि गुरुओं के बलिदान के प्रति श्रद्धांजलि नहीं हो सकती। आज गुरुओं के बलिदान को याद करते हुए हम सभी मिल कर धर्म की रक्षा के लिए संकल्पित होकर धर्म की रक्षा करें, यही गुरुओं क ी शहादत को सच्ची श्रद्धांजलि होगी।

कार्यक्रम को दीपक सलूजा ने भी सम्बोधित किया। कार्यक्रम में मुख्यत: नपं अध्यक्ष देवसिंह निषाद, जनपद अध्यक्ष उषा घृतलाहरे, मंडल अध्यक्ष आशीष शर्मा ब्रम्हानंद पटेल, प्रीतराम सूर्ये, विक्की सलूजा त्रिलोक आजमानी रविन्दर आजमानी, स्वप्निल तिवारी, राजा खनूजा अनूप अग्रवाल सोनू सौरभ अग्रवाल सहित अनेक कार्यकर्ता एवं ग्रामीण महिलाएं शामिल थीं।


अन्य पोस्ट