महासमुन्द

9वी-11वीं की परीक्षा स्थानीय स्तर पर
30-Jan-2021 5:48 PM
9वी-11वीं की परीक्षा स्थानीय स्तर पर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुन्द, 30 जनवरी।
जिले के सरकारी व निजी स्कूलों में प्रवेश लिए 9 वीं व 11 वीं के छात्रों की परीक्षा स्थानीय स्तर पर संचालित करने के लिए सभी प्राचार्यों को आदेश मिल गया है। परीक्षा के सभी कार्य स्थानीय स्तर पर की जाएगी। समय सारणी व मूल्यांकन का कार्य भी स्थानीय स्तर पर होगा। 

विकासखंड शिक्षा अधिकारी एवं आदर्श उच्चतर विद्यालय की प्राचार्य एस चंद्रसेन ने बताया कि 9 वीं व 11 वीं की परीक्षा स्थानीय स्तर पर संचालित करने के आदेश आ गए हैं। प्रश्न-पत्रों को तैयार करने के आदेश भी व्याख्याताओं को दे दिया गया है। मार्च में यह परीक्षा संपन्न करा ली जाएगी। 20 से 25 हजार छात्र 9 वीं व 11 वीं में अध्ययनरत है। ज्ञात हो कि कोरोना काल की वजह से स्कूल बंद है। अभी तक स्कूल नहीं खुले हैं। पढ़ाई की बात करें तो शिक्षक ऑनलाइन व मोहल्ला क्लास लेकर बच्चों को शिक्षा से जोड़े रखे हैं लेकिन कई बच्चे ऐसे हैं, जो पढ़ाई करने में रुचि नहीं दिखा रहे हैं।

लोकल 9वीं व 11वीं की परीक्षा के लिए माध्मिक शिक्षा मंडल की ओर से आदेश जारी कर दिया गया है लेकिन खर्च के सम्बंध में अभी तक कोई दिशा निर्देश नहीं आया है। कोरोना काल के कारण निर्धारित प्रवेश शुल्क भी नहीं लिया गया है। इस स्थिति में प्रश्न-पत्र कैसे छपेगा, उत्तर पुस्तिकाओं की व्यवस्था कहां से होगी, यह सवाल अब खड़ा हुआ है। 
 


अन्य पोस्ट