महासमुन्द
कलेक्टर ने राईस मिलर्स की बैठक ली
21-Jan-2021 3:55 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
महासमुन्द, 21 जनवरी। कलेक्टर डोमन सिंह ने कलेक्ट्रेट के सभाकक्ष में जिला खाद्य अधिकारियों तथा जिले की राईस मिलर्स की बैठक ली। बैठक में जिले के राईस मिलर्स के पदाधिकारी एवं सदस्य विशेष रूप से उपस्थित थे।
कलेक्टर डोमन सिंह ने कहा कि मिलर्स अपने मिलिंग क्षमता अनुसार धान का उठाव शीघ्र करें। उन्होंने वर्ष 2019-20 का वास्तविक शेष बचा धान का उठाव और उठाए गए धान का चावल जमा करने को कहा। खाद्य अधिकारी ने बताया कि अब तक लगभग 60 लाख क्विंटल धान की खरीदी की जा चुकी है। निर्धारित लक्ष्य की धान खरीदी समय पर पूरी कर ली जाएगी। बैठक में जिला खा़़़द्य नितिश कुमार त्रिवेदी, सहायक खाद्य अधिकारी अनिल जोशी, जिला विपणन अधिकारी के.पी. कर्ष, जिला राईस एसोसिएशन के अध्यक्ष पारस चोपड़ा सहित राईस मिलर्स सदस्य शामिल थे।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे