महासमुन्द

चोरी की बाइक बेचते नाबालिग समेत 3 पकड़ाए
17-Jan-2021 4:55 PM
चोरी की बाइक बेचते नाबालिग समेत 3 पकड़ाए

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुन्द, 17 जनवरी।
चोरी की बाइक बेचने के लिए ग्राहक तलाशते कल तीन लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस की मानें तो ये आरोपी अंतर जिला बाइक चोरी की घटना को अंजाम देने वाले हैं। आरोपियों में एक नाबालिग भी शामिल है। इनके पास से चोरी के तीन बाइक पुलिस ने जब्त किए हैं। ये तीनों बाइक रायपुर,गरियाबंद, महासमुन्द से चोरी की गई थी। 

आरोपी किसी जिले से चोरी की हुई बाइक को दूसरे जिले में जाकर बेच देते थे। इनके गिरोह में और कितने लोग हंैं, पुलिस इसकी जांच कर रही है। गिरफ्तार आरोपियों के नाम देवा साहू पिता कनक साहू साकिन  बरोंडा बाजार थाना महासमुन्द, खोमेश साहू पिता स्व.कामता साहू साकिन बरोंडा बाजारा एवं एक अन्य नाबालिक है। इनके पास एक बाइक था। पूछताछ के दौरान बाइक के कागजात दिखाने को कहने पर बहाने बनाते हुए आरोपी गोलमोल जवाब देने लगे। थाना सिटी कोतवाली लाकर सभी से बाइक के सम्बंध में पूछताछ की गई तो सभी ने चोरी करना स्वीकार किया और चोरी की  बाइक बेचने के लिए ग्राहक तलाशने की बात कही। 
 


अन्य पोस्ट