महासमुन्द

संकुल केंद्र तुमगांव में शिक्षक सम्मान समारोह
16-Jan-2021 6:43 PM
संकुल केंद्र तुमगांव में शिक्षक सम्मान समारोह

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुन्द, 16 जनवरी।
संकुल स्रोत केंद्र तुमगांव में कल शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। यह आयोजन एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस के तत्वावधान में आयोजित था जिसमें संकुल के समस्त शिक्षकों को अभिनंदन पत्र देकर सम्मानित किया गया। 

इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में विकासखंड शिक्षा अधिकारी श्रीमती एस चंद्रसेन थीं। अध्यक्षता डीएस दीवान प्राचार्य शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय तुमगांव ने की। विशिष्ट अतिथि के रूप में  एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस शाखा महासमुंद के प्रबंधक सुरेश सनोदिया, जी आर ध्रुव प्राचार्य शासकीय हाई स्कूल परसाडीह, चेतन चंद्राकर सहायक शाखा प्रबंधक एसबीआई लाइफ , पूजा यादव एमडीआरटी एसबीआई लाइफ  उपस्थिति थे। कार्यक्रम में शंकर सिंह ठाकुर, सेवन लाल चंद्राकर, बसंत लाल आवडे, मधु वर्मन को सेवानिवृत्ति होने पर संकुल केंद्र की तरफ  से  सम्मान पत्र, साल एवम श्रीफल भेंट किया गया। कोरोना महामारी के दौरान कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग टीम के रूप में कार्य कर रहे शिक्षक सोमेश दीवान, अशोक यादव, राकेश ठाकुर एवम जितेंद्र कुमार साहू को कोरोना योद्धा मोमेंटो संकुल द्वारा प्रदान किया गया। एसबीआई लाइफ  शाखा महासमुंद की तरफ  से समस्त शिक्षकों को अभिनन्दन पत्र, कोरोना योद्धा सम्मान पत्र एवं सेवानिवृत्त शिक्षकों को सम्मान पत्र प्रदान करते हुए स्वलपाहार की व्यवस्था की गई।
 


अन्य पोस्ट