महासमुन्द

कृषि बिल का विरोध करते कांग्रेसियों ने सांसद कार्यालय घेरा
13-Jan-2021 5:06 PM
कृषि बिल का विरोध करते कांग्रेसियों ने सांसद कार्यालय घेरा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुन्द, 13 जनवरी।
केंद्र सरकार के कृषि बिल का विरोध करते हुए कांग्रेसियों ने दोपहर एक बजे स्थानीय सांसद चुन्नीलाल साहू के कार्यालय पहुंच केंद्र सरकार के खिलाफ  जमकर नारेबाजी की और कांग्रेसियों ने भाजपा पर किसान विरोधी होने का आरोप लगाया। 

मंगलवार को दोपहर 1 बजे कांग्रेस भवन से कार्यकर्ता रैली निकाल भाजपा सांसद चुन्नीलाल साहू के कार्यालय पहुंचे। इस बीच युवा कांग्रेस कार्यकर्ता व पुलिस के बीच झूमा-झपटी भी हुई। भाजपा सांसद के घर का घेराव करने से पहले कोतवाली पुलिस और एसडीओपी नारद सूर्यवंशी वहां पुलिस बल के साथ मौजूद थे। रैली लेकर पहुंचे कोंग्रेसियों ने सांसद कार्यालय के भीतर प्रवेश करने की कोशिश की लेकिन पुलिस ने उन्हें बाहर ही रोक लिया। कांग्रेसी बाहर से ही सांसद चुन्नीलाल साहू बाहर आओ के नारे लगाते रहे। कुछ देर बाद पता चला कि सांसद अपने कार्यालय में नहीं हैं। इसके बाद कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने सांसद प्रतिनिधि के रूप में उपस्थित पवन साहू, मोहन साहू को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा। इस दौरान नगर पालिका परिषद और कांग्रेस कार्यकर्ता कृष्णा चंद्रकार, नेता प्रतिपक्ष नपा महासमुन्द राशि महिलांग, ब्लॉक अध्यक्ष खिलावन बघेल, पार्षद अमन चन्द्राकर सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे। 
 


अन्य पोस्ट