महासमुन्द

चाकूबाजी
10-Jan-2021 4:20 PM
 चाकूबाजी

महासमुन्द, 10 जनवरी। रैली में नाचते वक्त एक युवक का पैर आरोपी के पैर पर पड़ गया तो नाराज होकर आरोपी ने चाकू मारकर उसे घायल कर दिया। यह घटना कल सरायपाली थाने के सामने जय स्तम्भ चौक पर घटी। 
सरायपाली पुलिस के मुताबिक बजरंग दल ने शुक्रवार को रैली निकाली थी। रैली में नाचते समय पीडि़त वार्ड नम्बर 15 महलपारा निवासी नवजीत सिंह का पैर सरायपाली शहर के ही अजीत सिंह चौहान के पैर पर चला गया। इससे नाराज होकर अजीत ने नवजीत सिंह पर चाकू से वार कर घायल कर दिया। इस मामले में पुलिस ने आरोपी अजीत सिंह पर मामला दर्ज कर मामल की जांच शुरू कर दी है। 
 


अन्य पोस्ट