महासमुन्द
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
पिथौरा, 8 जनवरी। पंचायत सचिव संघ द्वारा एक सूत्रीय मांगों को लेकर किए जा रहे अनिश्चितकालीन धरना के समर्थन में भाजपा जिलाध्यक्ष एवं पूर्व संसदीय सचिव श्रीमती रूपकुमारी चौधरी धरना स्थल पहुँची और एक सूत्रीय मांग का समर्थन किया।
ज्ञात ही कि प्रदेश भर के करीब 10 हजार 6 सौ से अधिक पंचायत सचिव अपनी एक सूत्रीय मांग को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर है। इनके मांग है, कि दो वर्ष की परिवीक्षा अवधि पूर्ण कर चुके पंचायत सचिवों का शासकीयकरण किया जाए। इस मांग को लेकर लगातार सचिव हड़ताल पर है।
पंचायत सचिव की हड़ताल को समर्थन देने पहुँची श्रीमती चौधरी ने कहा कि सचिवों की मांग जायज है, मैं इनकी मांगों का समर्थन करती हूँ, और जब भी जहां भी जरूरत पड़ेगी मैं साथ खड़ी रहूंगी। उन्होंने कहा प्रदेश में कांग्रेस सरकार को सत्ता में आये दो वर्ष पूर्ण हो गए, दो वर्ष बाद भी सरकार अपने वादें पूरे करने में नाकाम साबित हो रही है। झूठे वादे कर सत्ता में काबिज सरकार आज हर मुद्दे पर विफल साबित हो रही है।
आम जनता, किसान एवं कर्मचारियों आज अपने आपको ठगा महसूस कर रहे है। श्रीमती चौधरी के उद्बोधन के बाद भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं सरपंच सादराम पटेल ने भी पंचायत सचिवों को संबोधित करते हुए उनकी मांग के समर्थन में अपनी बात रखी।


