महासमुन्द

नेताजी सुभाषचंद्र बोस को कांग्रेसियों ने किया याद
24-Jan-2026 3:15 PM
नेताजी सुभाषचंद्र बोस को कांग्रेसियों ने किया याद

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

महासमुंद, 24 जनवरी। महासमुंद जिला कांग्रेस भवन में महान स्वतंत्रता सेनानी और आज़ाद हिंद फ ़ौज के संस्थापक नेताजी सुभाषचंद्र बोस की जयंती पूरी श्रद्धा और गरिमा के साथ मनाई गई। कार्यक्रम की शुरुआत में उपस्थित कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं ने नेताजी के छायाचित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की और उनके अदम्य साहस और ऐतिहासिक संघर्ष का स्मरण किया।

इस अवसर पर आयोजित संगोष्ठी में वक्ताओं ने नेताजी के जीवन और उनके क्रांतिकारी संघर्ष पर प्रकाश डाला। वक्ताओं ने कहा कि देश की आज़ादी के लिए नेताजी का त्याग और अतुलनीय योगदान भारतीय इतिहास के स्वर्ण अक्षरों में अंकित है। उनके द्वारा दिया गया नाराकृश्तुम मुझे खून दो मैं तुम्हें आज़ादी दूंगा आज भी युवाओं के भीतर राष्ट्रप्रेम की ज्वाला प्रज्वलित करता है।

जयंती समारोह के दौरान कांग्रेस पदाधिकारियों ने नेताजी के आदर्शों पर चलने का आह्वान किया। कार्यकर्ताओं ने शपथ ली कि वे देश की एकता, अखंडता और लोकतांत्रिक मूल्यों की रक्षा के लिए सदैव संघर्षरत रहेंगे। नेताओं ने नेताजी के समावेशी विचारों को समाज के हर व्यक्ति तक पहुंचाने की आवश्यकता पर बल दिया।

कार्यक्रम में कांग्रेस के वरिष्ठ पदाधिकारियों के साथ-साथ कांग्रेस के सदस्य बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। सभी ने सामूहिक रूप से नेताजी के जय हिंद के उद्घोष के साथ देश सेवा का संकल्प दोहराया। नेताजी को श्रद्धांजलि देने प्रमुख रूप से ओबीसी कांग्रेस के नेशनल कोऑर्डिनेटर गिरीश देवांगन,पूर्व विधायक विनोद चंद्राकर, शहर अध्यक्ष गुरमीत चावला, झलप.पटेवा ब्लॉक अध्यक्ष खिलावन साहू, ग्रामीण ब्लॉक अध्यक्ष अन्नु चंद्राकर, मंडल अध्यक्ष खिलावन बघेल,जिला महामंत्री संजय शर्मा, सेवन लाल चंद्राकर, दाऊलाल चंद्राकर,लक्ष्मी देवांगन, जसबीर ढिल्लो, गौरव चंद्राकर, तुलसी साहू, पार्षद विक्की खान, पार्षद गुलशन साहू, सचिन गायकवाड, पार्षद सूरज नायक, पार्षद जय देवांगन, नितेंद्र बनर्जी, हर्षित चंद्राकर, टोमन सिंह कागज़ी, राजू साहूए, बसंत चंद्राकर, तबरेज खान, जावेद चौहान, गोपी तारक, लीलू साहू, जितेंद्र साहू, दिनेश दुबे, जय पवार, मदन भारती. गोपी पाटकर, सागर डोंगरे आदि उपस्थित थे।


अन्य पोस्ट