महासमुन्द

अविरल सितली-निर्मल सितली के लिए श्रमदान
24-Jan-2026 3:12 PM
अविरल सितली-निर्मल  सितली के लिए श्रमदान

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

महासमुंद, 24 जनवरी। नगर की जीवनदायिनी सितली नाला के संरक्षण हेतु संचालित अविरल सितली-निर्मल सितली अभियान के अंतर्गत कल सुबह स्वाध्याय केन्द्र समिति के सदस्यों और प्रबुद्ध नगर वासियों द्वारा सितली नाला क्षेत्र में उत्साहपूर्वक श्रमदान किया गया। स्वच्छता के इस कार्य में जुटे नागरिकों ने जल संरक्षण और पर्यावरण शुद्धि का संकल्प दोहराया। इस दौरान पूर्व विधायक डॉ.विमल चोपड़ा, नपा उपाध्यक्ष देवीचंद राठी, इंजी आरएस माली सहित जनप्रतिनिधि और सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

 

इसी श्रृंखला में आगामी 30 जनवरी शुक्रवार को सुबह 9 बजे से 10 बजे तक स्वाध्याय केन्द्र समिति द्वारा वृहद श्रमदान कार्यक्रम आयोजित किया गया है। समिति के सदस्यों ने इस विशेष आयोजन को लेकर शहर के समस्त पर्यावरण प्रेमियों, सामाजिक संगठनों, विभिन्न संस्थाओं, संघों, एसोसिएशनों, प्रबुद्धजनों, युवाओं और मातृशक्ति से अपील की है कि वे अधिक से अधिक संख्या में आयोजन स्थल पर श्रमदान करने पहुंचें। समिति का मुख्य उद्देश्य इस अभियान को एक जन.आंदोलन का रूप देना है ताकि सामूहिक सहभागिता के माध्यम से सितली नाला को उसका प्राचीन स्वरूप वापस दिलाया जा सके।

   कल आयोजित श्रमदान में प्रमुख रूप से अग्रज शर्मा, पार्षद प्रतिनिधि मनीष शर्मा, राजेन्द्र राजू चंद्राकर, हनीश बग्गा, गोविंद सिंह ठाकुर, विक्की गुरुदत्ता, लक्ष्मीकांत यदु, मोहन साहू, पवन साहू, जितेन्द्र साहू, सुरेन्द्र ठेठवार, राधेश्याम सोनी, अरविंद प्रहरे, शरद मराठा, धीरज चोपड़ा और मेघराज चन्द्रसेन ने अपनी सक्रिय सहभागिता दर्ज कराई। समिति का मानना है कि शहरवासियों के साझा प्रयासों से ही इस अभियान को ऐतिहासिक सफलता प्राप्त होगी और पर्यावरण संरक्षण की दिशा में यह एक मील का पत्थर साबित होगा।


अन्य पोस्ट