महासमुन्द

अज्ञानता के अंधकार से ज्ञान के प्रकाश की ओर ले जाने वाला पर्व बसंत पंचमी-वीणा
24-Jan-2026 3:14 PM
अज्ञानता के अंधकार से ज्ञान के प्रकाश की ओर ले जाने वाला पर्व बसंत पंचमी-वीणा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

महासमुंद, 24 जनवरी। शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला खरोरा में बसंत पंचमी एवं नेताजी सुभाष चंद्र बोस जयंती का भव्य आयोजन किया गया।

कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि ग्राम पंचायत खरोरा की सरपंच वीणा कमलेश चन्द्राकर और विशेष अतिथि सरिता ढीढी ने दीप प्रज्वलन के साथ किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्था प्रमुख उमेश भारती गोस्वामी ने की।  इस अवसर पर मुख्य अतिथि वीणा कमलेश चन्द्राकर ने कहा कि बसंत पंचमी हमें अज्ञानता के अंधेरे से ज्ञान के प्रकाश की ओर ले जाती है। वहीं नेताजी का जीवन अनुशासन और राष्ट्रभक्ति की प्रेरणा देता है।  विशेष अतिथि सरिता ढीढी ने बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए उनके उत्साह की सराहना की।  संस्था प्रमुख उमेश भारती गोस्वामी ने अध्यक्षीय उद्बोधन में कहा कि वसंत पंचमी केवल एक तिथि नहीं, बल्कि जड़ता के विरुद्ध चेतना का उत्सव है। जिस प्रकार कड़ाके की ठंड के बाद प्रकृति एक नया चोला ओढ़ती है, उसी प्रकार माँ सरस्वती का वीणा-वादन हमारे जीवन के सन्नाटे को सुरों और ज्ञान से भर देता है।  कार्यक्रम का संचालन शिक्षक दुबे कुमार पटेल तथा आभार प्रदर्शन मोना चन्द्राकर ने किया। वरिष्ठ शिक्षिका रामेश्वरी ध्रुव के मार्गदर्शन में आयोजित कार्यक्रम में छात्र-छात्राएं और स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे। शांतिपूर्ण और हर्षोल्लास के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ। उक्त जानकारी संस्था की विज्ञप्ति में दी गई।


अन्य पोस्ट