महासमुन्द

डाइट में बसंत पंचमी की धूम
24-Jan-2026 3:13 PM
डाइट में बसंत पंचमी की धूम

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

महासमुंद, 24 जनवरी। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डाइट) महासमुंद में वसंत पंचमी का पर्व भक्तिमय वातावरण में डाइट प्राचार्य अरुण प्रधान, उप प्राचार्य उमादेवी शर्मा के मार्गदर्शन एवं वरिष्ठ व्याख्याता सांस्कृतिक, प्रभारी टेकराम सेन के संयोजन में आहुत हुआ। इस अवसर पर सर्वप्रथम सरस्वती माता के प्रतिमा को साज श्रृंगार उमादेवी शर्मा, सहायक प्राध्यापक सुलमा द्विवेदी दुर्गा सिन्हा, लक्ष्मी सिन्हा, तिलोतमा प्रधान द्वारा किया गया।

          पश्चात विधिवत पूजा अर्चना के पश्चात छात्र परिषद की ओर से मीना ठाकुर गुंजा एवं साथियों के द्वारा सरस्वती वंदना की प्रस्तुत की गई। कार्यक्रम प्रभारी व्याख्याता टेकराम सेन के नेतृत्व में सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति में प्रथम वर्ष के छात्राध्यापक पायल चंद्राकर, ऋ तुराम एवं साथियों द्वारा सामूहिक नृत्य की आकर्षक प्रस्तुति हुई। छात्राध्यापक मनोज बंजारे द्वारा हारमोनियम वादन हुआ। इस अवसर पर प्रथम एवं द्वितीय वर्ष के सभी छात्राध्यापकों के लिए उप प्राचार्य उमादेवी शर्मा द्वारा भोजन प्रसादी की व्यवस्था की गई।

कार्यक्रम के दौरान कार्यालयीन स्टाफ  से योगेन्द्र पांडे ने भी अपनी प्रस्तुति दी। इस आयोजन से प्रसन्नता व्यक्त करते हुए प्राचार्य अरुण प्रधान ने कहा कि जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान में इस तरह के सांस्कृतिक आयोजन से अभिव्यक्ति क्षमता के साथ अभिनय कला का विकास होता है। इस अवसर पर उप प्राचार्य उमादेवी शर्मा, सहायक प्राध्यापक राजेश चंद्राकर, सुलमा द्विवेदी, केसिंग,एमडी वर्मा, संतोष साहू, दुर्गा सिन्हा, तिलोतमा प्रधान, किरण कन्नौजे, झरना साहू, ईश्वर चंद्राकर, सुनील साहू, आकांक्षा साहू, प्रदीप साहू, सुनील मरकाम, सुषेण दीवान, मीना साहू, योगेन्द्र पांडे, अजय, उदित, हीरामन सहित छात्राध्यापक मीना, माधुरी, भारती, भावना, घनश्याम, शुभम, धर्मेन्द्र, सुरेश, शैलेन्द्र, दुर्गेश, मुस्कान, रोशन, पायल सहित समस्त छात्राध्यापकों का विशेष योगदान रहा। उक्त जानकारी संस्थान की ओर से ईश्वर चंद्राकर ने दी है।


अन्य पोस्ट