महासमुन्द
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद, 24 जनवरी। राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर जिले में शासकीय कार्यालयों, सार्वजनिक उपक्रम, स्कूल-कॉलेज और अन्य शैक्षणिक संस्थानों में मतदान के अधिकार, कर्तव्य और लोकतांत्रिक प्रक्रियाओं में सक्रिय भागीदारी एवं जागरूक किए जाने हेतु संकल्प एवं शपथ दिलाई गई।
इस अवसर पर सभी संस्थानों में मतदाताओं ने लोकतांत्रिक मूल्योंए स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण चुनाव में भाग लेने तथा धर्म, जाति, भाषा आदि किसी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना अपने मत का प्रयोग करने का संकल्प लिया।
विद्यालयों और महाविद्यालयों में मतदाता जागरूकता को बढ़ावा देने के लिए वाद-विवाद, निबंध लेखन, चित्रकला, रंगोली और गीत कार्यक्रम आयोजित किए गए। विद्यार्थियों को मतदाता की शपथ दिलाकर लोकतंत्र के प्रति उनके दायित्वों एवं अधिकारों को समझने और आत्मसात करने के लिए प्रेरित किया गया।
इस अवसर पर नए मतदाताओं को मतदाता पहचान पत्र वितरित किए गए और बूथ-लेवल अधिकारियों, हेल्प-डेस्क मैनेजर्स तथा अन्य कर्मियों को उत्कृष्ट कार्य के लिए सम्मानित भी किया गया।


