महासमुन्द

तहसीलदार की जांच के बाद धान कारोबारी पर एफआईआर
22-Jan-2026 4:05 PM
तहसीलदार की जांच के बाद धान कारोबारी पर एफआईआर

महासमुंद, 22 जनवरी। कलेक्टर विनय लंगेह के निर्देश तथा तहसीलदार सरायपाली द्वारा प्रस्तुत जांच प्रतिवेदन के आधार पर उड़ीसा राज्य से अवैध धान परिवहन एवं खपत के मामले में सरायपाली के धान व्यापारी सोनू अग्रवाल के विरुद्ध एफआईआर दर्ज की गई है।

प्रशासन से प्राप्त जानकारी के अनुसार कलेक्टर ने प्रकरण को संज्ञान में लेते हुए तहसीलदार सरायपाली को जांच के निर्देश दिए थे। जांच के दौरान दस्तावेजों का परीक्षण किया गया तथा संबंधित पक्षों के बयान दर्ज किए गए। जांच प्रतिवेदन में प्रथम दृष्टया नियमों के उल्लंघन और अनियमितता पाए जाने के बाद कलेक्टर के निर्देश पर संबंधित थाने में एफआईआर दर्ज कराई गई।

जांच प्रतिवेदन के अनुसार सरायपाली विकासखंड अंतर्गत चार माजदा वाहनों से कुल 864 पैकेट धान (लगभग 345 क्विंटल) बिना वैध दस्तावेजों के परिवहन करते हुए पकड़ा गया। जांच में यह तथ्य सामने आया कि उक्त धान ओडिशा से लाकर समितियों एवं किसानों को खपाने के उद्देश्य से ले जाया जा रहा था।

प्रकरण में संबंधित व्यापारी सोनू अग्रवाल के विरुद्ध अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व), सरायपाली के न्यायालय में प्रतिबंधात्मक कार्रवाई का प्रकरण भी दर्ज किया गया है। जांच में यह भी उल्लेख किया गया है कि अवैध धान परिवहन एवं खपत के कारण शासन को ?8,17,305 की आर्थिक क्षति हुई है। प्रशासन की ओर से बताया गया है कि मामले में नियमानुसार आगे की कार्रवाई की जा रही है।


अन्य पोस्ट