महासमुन्द

मकर संक्रांति पर मेला, शामिल हुए खल्लारी विधायक
16-Jan-2026 2:58 PM
मकर संक्रांति पर मेला, शामिल हुए खल्लारी विधायक

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बागबाहरा, 16 जनवरी। मकर संक्रांति के अवसर पर ग्राम घोघरा में आयोजित मड़ई मेला में खल्लारी विधायक द्वारिकाधीश यादव बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए।

मकर संक्रांति के अवसर पर ग्राम घोघरा में मड़ई मेला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि खल्लारी विधायक द्वारिकाधीश यादव थे। विधिवत पूजा अर्चना के बाद मुख्य अतिथि ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया।मुख्य अतिथि विधायक श्री यादव ने कहा कि मकर संक्रांति केवल तिल और गुड़ के मेल का पर्व नहीं है, बल्कि यह हमारे जीवन में सकारात्मक ऊर्जा, आपसी भाईचारा और सामाजिक समरसता का संदेश देता है। यह पर्व नई शुरुआत, सद्भाव और खुशहाली का प्रतीक है।  उन्होंने उपस्थितजनों को मकर संक्रांति की बधाई देते हुए कहा कि ऐसे धार्मिक और सांस्कृतिक आयोजन हमारी परंपराओं को जीवित रखने के साथ-साथ समाज को जोडऩे का कार्य करते हैं। इस अवसर पर प्रमुख रूप से जिला साहू संघ के धरम दास साहू, जिला पंचायत सदस्य करण दीवान, सरपंच सुनीता रूपचंद साहू, ग्राम पटेल रघुनंदन साहू, भारत साहू, चमन दिवान, युगल साहू, राजू साहू, तुकाराम साहू, तुलाराम साहू, मोतीराम साहू, पवन साहू, रमेश साहू, प्रेम साहू, नीलाम्बर साहू, नूतन साहू, रेमलाल साहू, भागवत, छबिराम, ब्रम्ह सिंग, राकेश टंडन सहित बड़ी संख्या में ग्रामीणजन मौजूद थे। सूखा लहरा मेला महोत्सव में शिरकत की खल्लारी विधायक द्वारिकाधीश यादव ने ग्राम नदी चरौदा में आयोजित सूखा लहरा मेला महोत्सव में शिरकत भी की। इस दौरान उन्होंने पूजा अर्चना कर क्षेत्र में सुख शांति व समृद्धि की कामना की। इस अवसर पर प्रमुख रूप से पिथौरा ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष करण सिंह दिवान, पूनम मानिकपुरी, संजय अग्रवाल, धनेश ध्रुव, अश्वनी ठाकुर, केशव साहू आदि मौजूद रहे।


अन्य पोस्ट