महासमुन्द

कॉलेज में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम
15-Jan-2026 3:39 PM
कॉलेज  में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम

महासमुंद, 15 जनवरी। स्वामी आत्मानंद शासकीय  अंग्रेजी माध्यम आदर्श महाविद्यालय, महासमुंद में संस्था प्रमुख प्राचार्य प्रो. डॉ. अनुसुइया अग्रवाल (डी.लिट.) के मार्गदर्शन में एसआईआर-2026 के अंतर्गत स्वीप कार्ययोजना के तहत 10 जनवरी से विभिन्न मतदाता जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। इन कार्यक्रमों का उद्देश्य विद्यार्थियों एवं समाज में लोकतांत्रिक मूल्यों के प्रति जागरूकता बढ़ाना तथा अधिकाधिक नागरिकों को मतदान हेतु प्रेरित करना है।

कार्यक्रम के प्रथम दिवस रंगोली एवं पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। विद्यार्थियों ने ‘मेरा वोट - मेरा अधिकार’, ‘पहले मतदान, फिर जलपान’, ‘लोकतंत्र की शक्ति - जागरूक मतदाता’ जैसे संदेशों को रंगों और रचनात्मकता के माध्यम से प्रस्तुत किया। कार्यक्रम की प्रभारी अधिकारी माधुरी दीवान (अतिथि व्याख्याता, वाणिज्य) एवं खुशी वर्मा (अतिथि व्याख्याता, भौतिकी) रहीं।

द्वितीय दिवस 14 जनवरी को तात्कालिक भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें विद्यार्थियों ने मतदान के महत्व, युवाओं की भूमिका, निष्पक्ष चुनाव और जागरूक मतदाता जैसे विषयों पर अपने विचार प्रस्तुत किए। विद्यार्थियों ने अपने भाषणों में कहा कि मतदान केवल अधिकार नहीं, बल्कि हमारा कर्तव्य है तथा एक-एक वोट देश की दिशा बदल सकता है। कुछ विद्यार्थियों ने यह भी कहा कि आज का युवा अगर जागरूक हो जाए, तो लोकतंत्र और अधिक सशक्त बन सकता है।

इस अवसर पर संस्था प्रमुख प्राचार्य प्रो. डॉ. अनुसुइया अग्रवाल ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि लोकतंत्र की मजबूती जागरूक मतदाताओं पर निर्भर करती है। प्रत्येक नागरिक का एक-एक वोट राष्ट्र के भविष्य को गढऩे में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। युवा वर्ग को आगे आकर न केवल स्वयं मतदान करना चाहिए, बल्कि अपने परिवार और समाज को भी इसके लिए प्रेरित करना चाहिए।

 उन्होंने यह भी कहा कि ऐसे कार्यक्रम विद्यार्थियों के भीतर जिम्मेदारी, नेतृत्व और राष्ट्रप्रेम की भावना को विकसित करते हैं। कार्यक्रम में मंचासीन के रूप में प्रतिमा चंद्राकर (सहायक अध्यापक, हिंदी), रवि देवांगन (सहायक प्राध्यापक, अर्थशास्त्र) एवं तरुण बांधे (सहायक प्राध्यापक एवं वाणिज्य संकाय प्रमुख) उपस्थित रहे। कार्यक्रम का सफल संचालन हरीशंकर नाथ (अतिथि व्याख्याता, राजनीति विज्ञान) ने किया।

इस दौरान कार्यक्रम में अतिथि व्याख्याता डॉ. ग्लैडिस एस. मैथ्यू समाजशास्त्र, आलोक हिरवानी (कंप्यूटर साइंस), चित्रेश बरेठ रसायन शास्त्र, माधुरी दीवान वाणिज्य, शेषनारायण साहू लैब टेक्नीशियन, जगतारण बघेल लैब टेक्नीशियन, नानक साहू कंप्यूटर ऑपरेटर एवं समस्त छात्र-छात्राएं बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

कार्यक्रम के अंत में प्रतिभागियों को प्रोत्साहित करते हुए कहा गया कि वे आगे भी इस तरह की गतिविधियों के माध्यम से समाज में जागरूकता फैलाते रहें। संपूर्ण आयोजन अत्यंत सफल एवं प्रेरणादायक रहा।


अन्य पोस्ट